रांची : झारखण्ड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ, झारखण्ड का एक प्रतिनिधिमंडल महेश सोरेन प्रदेश उपाध्यक्ष के नेतृव में नए मनरेगा आयुक्त वरुण रंजन से शिष्टाचार मुलाकात कर मोटिवेशनल पुस्तक भेंट किया।
इस दरम्यान मनरेगा आयुक्त झारखण्ड को राज्य के मनरेगाकर्मियों की समस्याओं से विस्तार पूर्वक अवगत कराया गया।
उन्होंने कहा कि हमारा संघ झारखण्ड राज्य अनुबंध कर्मचारी महासंघ, झारखण्ड के साथ मुख्यमंत्री जी की वार्ता मधुपुर में हुई थी। महासंघ के सुशील कुमार पांडेय केंद्रीय संयुक्त सचिव को मुख्यमंत्री से आश्वासन मिला था कि मनरेगाकर्मियों की समस्याओं का निदान होगा। मृत कर्मियों के आश्रितों को मुआवजा बीमा, बर्खास्त कर्मियों की नियम संगत पुनर्वापसी, हड़ताल अवधि में बनी सहमति, epf, बीमा, उम्र सीमा में छूट आदि को पूरा करने का अनुरोध किया गया ।इसके साथ साथ संविदाकर्मियों के सेवा शर्तों में सुधार तथा नियमितीकरण के लिए बनी कमिटी में मनरेगाकर्मियों को शामिल करने पर भी बात रखी गई ।

मनरेगा आयुक्त महोदय ने कहा कि कोविड 19 के कारण आपकी मांगों की पूर्ति में देरी हुई है, हमारा प्रयास होगा कि आप सबों को जल्द बेहतर लाभ मिले। इस मुलाकात में प्रदेश कमेटी के मनोज कुमार, अमित कुमार दुखराम सोरेन आदि सदस्य मौजूद थे l
श्री सोरेन ने आयुक्त महोदय को श्रम कानून, न्यूनतम वेतन औऱ समान काम समान वेतन अधिनियम के अनुसार मानदेय वृद्धि करने का अनुरोध किया। उन्होंने इस बात पर जोर देकर कहा कि इस बार का मानदेय वृद्धि में सभी कोटि को एक समान संतुलित वृद्धि दिया जाए।
हमारा संगठन सरकार के साथ इस विपदा की घड़ी में खड़ा है, हम जान हथेली पर लेकर कोविड 19 में ड्युटी कर रहे हैं। इस महंगाई में अल्प मानदेय में गृहस्थी चलना मुश्किल हो गया है।
हम चाहते हैं कि महोदय हमारी समस्याओं को जल्द समाधान किया जाए 18 महीनों से लगातार धैर्य की परीक्षा दे रहे हैं, हमे इसका लाभ मिले।
मनरेगा आयुक्त महोदय ने कहा कि कोविड 19 के कारण आपकी मांगों की पूर्ति में देरी हुई है, हमारा प्रयास होगा कि आप सबों को जल्द बेहतर लाभ मिले। इस मुलाकात में प्रदेश कमेटी के मनोज कुमार, अमित कुमार दुखराम सोरेन आदि सदस्य मौजूद थे l