आल उत्तर प्रदेश किकबॉक्सिंग एसोसिएशन और वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन के संयुक्त तत्वावधान में ६ओर ८ मार्च को पुवाचल नियुक्ति अकादमी गोरखपुर में नेशनल रेफरी सेमिनार का आयोजन किया गया था जिसके अध्यक्ष नशरूददी़न जी है जिसमें ५० लोग भाग लिये थे जिसमें वाराणसी के अध्यक्ष मनोज कुमार पटेल को किकबॉक्सिंग ने शनल रेफरी कि डिप्लोमा डिग्री दी गयी।