सिंगापुर में अक्तूबर 5 और 6 को हुए ट्रामा एंड एक्यूट केयर कांफ्रेंस में चिकित्सा विज्ञान संस्थान, बी एच यू के सर्जरी विभाग के डा शशि प्रकाश मिश्र और ट्रामा सेंटर एनेस्थीसिया विभाग की डा मंजरी मिश्र ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए। ये दोनों शोध पत्र बी एच यू के इंस्टिट्यूट ऑफ एमिनेंस स्कीम के तहत प्राप्त सहायता राशि से किए गए शोधों पर आधारित थे। इस प्रकार विश्वविद्यालय के शोध कार्यों का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उल्लेख हुआ। डा शशि प्रकाश मिश्र ने ब्लंट एबडोमेन ट्रामा में बायोमार्कर पर किए गए शोध को प्रस्तुत किया तथा डा मंजरी मिश्र ने आई सी यू में भर्ती गंभीर रूप से घायल ट्रामा के मरीजों के ऊपर किए गए शोध को प्रस्तुत किया।
निर्णायक मंडल ने शोध कार्यों की सराहना की तथा ये उम्मीद भी जताई की भविष्य में इन शोध कार्यों को प्रकाशित करके अन्य शोध कर्मियों को भी ये अनुभव साझा किए जाएंगे। इस कांफ्रेंस में सिंगापुर, मलेशिया, इंडोनेशिया, बहरीन, कोरिया, आस्ट्रेलिया, अमेरिका जैसे अन्य कई देशों के लगभग 50 चुने हुए शोध कार्य प्रस्तुत किए गए।