वाराणसीः महिला महाविद्यालय, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, में छात्र अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महिला महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. रीता सिंह ने छात्राओं को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की विरासत एवं महामना की दूरदर्शिता से परिचित कराया। प्रो. रीता सिंह ने छात्राओं को यहाँ उपलब्ध सामान्य संरचना और सुविधा के बारे में भी जानकारी दी। छात्र सलाहकार प्रो. नीलम श्रीवास्तव ने सामान्य गतिविधियों के बारे में छात्राओं को परिचित कराया। महिला महविद्यालय और काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के स्तर पर आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों के बारे में प्रो. लयलीना भट, संयोजिका, सास्कृतिक समिति द्वारा अवगत कराया गया। प्रो0 ऋचा रघुवंशी ने विद्यार्थियों को छात्रावास में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी। प्रो. अर्चना सिंह ने कहा कि स्वस्थ्य शरीर में ही स्वस्थ्य मस्तिष्क निवास करता है और महिला महाविद्यालय कई खेलकूद संबंधी सुविधायें प्रदान करता है। सिटी डेलिगेसी के सम्बन्ध में संरक्षिका डॉ. उर्वशी गहलौत ने महिला महाविद्यालय ईकाई के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी दी।
प्रो0 ललिता वट्टा, उप चीफ प्रोक्टर ने छात्राओं को सुरक्षा और महत्वपूर्ण फोन नम्बरों की जानकारी दी। डॉ0 अपाला साहा ने एन0एस0एस0 एवं प्रो0 ज्योत्सना श्रीवास्तव ने पुराछात्रा संगठन के बारे में विस्तार से बताया। डॉ0 सुनीता पाण्डेय ने पुस्तकालय से संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रो. ऋचा कुमार ने किया, जिन्होंने महामना की अपेक्षा के अनुरूप छात्राओं को लगातार अच्छा बनने के लिए प्रेरित किया है।