Home देश-प्रदेश मनरेगा कर्मचारी संघ का प्रतिनिधि मंडल मिला ग्रामीण विकास मंत्री से

मनरेगा कर्मचारी संघ का प्रतिनिधि मंडल मिला ग्रामीण विकास मंत्री से

214
1127
रांची : झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ झारखण्ड के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश सोरेन ने बताया है कि आज दिनांक 9 सितम्बर 2020 को झारखण्ड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ का प्रतिनिधिमंडल ने मनरेगा कर्मियों के लिए झारखण्ड सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा और epf सम्बन्धी फैसले के लिए संघ का एक प्रतिनिधि श्री महेश सोरेन प्रदेश उपाध्यक्ष के नेतृव में जनाब आलम गीर आलम ,माननीय मंत्री ग्रामीण विकास मंत्री झारखण्ड सरकार से मिल कर पुष्प गुच्छ देकर अभिवादन किया है और मंत्री को धन्यवाद दिया। माननीय मंत्री ने संघ के प्रतिनिधियों को आश्वश्त किया कि सरकार अनुबंध कर्मियों के मांगो के प्रति संवेदनशील है और आप सबो को इस सरकार में ही सम्माजनक जीवन का तोहफा मिलेगा ।कोरोना के कारण विलंब जरूर हुआ मगर जल्द आप लोगो के हित में मानदेय वृद्धि जैसे कार्य जल्द होंगे ,बस मन लगाकर काम कीजिये ।

माननीय मंत्री ने संघ के प्रतिनिधियों को आश्वश्त किया कि सरकार अनुबंध कर्मियों के मांगो के प्रति संवेदनशील है और आप सबो को इस सरकार में ही सम्माजनक जीवन का तोहफा मिलेगा ।कोरोना के कारण विलंब जरूर हुआ मगर जल्द आप लोगो के हित में मानदेय वृद्धि जैसे कार्य जल्द होंगे ,बस मन लगाकर काम कीजिये ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here