रांची : झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ झारखण्ड के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश सोरेन ने बताया है कि आज दिनांक 9 सितम्बर 2020 को झारखण्ड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ का प्रतिनिधिमंडल ने मनरेगा कर्मियों के लिए झारखण्ड सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा और epf सम्बन्धी फैसले के लिए संघ का एक प्रतिनिधि श्री महेश सोरेन प्रदेश उपाध्यक्ष के नेतृव में जनाब आलम गीर आलम ,माननीय मंत्री ग्रामीण विकास मंत्री झारखण्ड सरकार से मिल कर पुष्प गुच्छ देकर अभिवादन किया है और मंत्री को धन्यवाद दिया। माननीय मंत्री ने संघ के प्रतिनिधियों को आश्वश्त किया कि सरकार अनुबंध कर्मियों के मांगो के प्रति संवेदनशील है और आप सबो को इस सरकार में ही सम्माजनक जीवन का तोहफा मिलेगा ।कोरोना के कारण विलंब जरूर हुआ मगर जल्द आप लोगो के हित में मानदेय वृद्धि जैसे कार्य जल्द होंगे ,बस मन लगाकर काम कीजिये ।
माननीय मंत्री ने संघ के प्रतिनिधियों को आश्वश्त किया कि सरकार अनुबंध कर्मियों के मांगो के प्रति संवेदनशील है और आप सबो को इस सरकार में ही सम्माजनक जीवन का तोहफा मिलेगा ।कोरोना के कारण विलंब जरूर हुआ मगर जल्द आप लोगो के हित में मानदेय वृद्धि जैसे कार्य जल्द होंगे ,बस मन लगाकर काम कीजिये ।

सनद हो कि मनरेगा कर्मियों की आवाज और मांग को अपने विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से सरकार तक पहुचाकर इन कर्मियों की पीड़ा से अवगत कराया ।इसके साथ साथ संविदा संवाद में भी श्री पांडेय जी ने बारीकियों से मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया ।इस मुहिम को अंजाम तक पहुचाने में डॉ राजेश कुमार दास राज्य सचिव मनरेगा संघ ,श्री महेश सोरेन उपाध्यक्ष मनरेगा संघ ,श्री उदय प्रसाद अध्यक्ष संसदीय समिति मनरेगा ,श्री बसंत सिंह ,पूर्व अध्यक्ष ,श्री जितेंद कुमार कोषाध्यक्ष ,श्री पंकज कुमार सिंह वार्ता समिति ,श्री वीरेंद्र सिंह भोक्ता ,संरक्षक ,श्री विनोद विश्कर्मा और गुंजन कुमार bpoएवं आशुतोष कुमार श्रीवास्तव जैसे समर्पित संघ के नेताओ की अहम भूमिका रही ।
सुशील कुमार पांडेय ने कहा की यह हमारे तमाम अनुबन्ध कर्मियों की जीत है और मुख्यमंत्री जी के प्रति हमारे लोगो मे विश्वास और भी गहरा होगा ।इसी तरह सभी अनुबन्ध कर्मियों के लिए सम्मानजनक मानदेय सामाजिक सुरक्षा ,epf उम्र सीमा में छूट बीमा ,आसन्न बहलियो में आरक्षण और 50 लाख तक ऋण की घोषणा के साथ स्थाईकरण का भी फैसला लेंगे हमे पूरा भरोसा है तत्काल मानदेय वृद्धि होती तो इन कर्मियों के परिवार का आशीर्वाद मिलता ।
डॉ राजेश दास प्रदेश सचिव ने मुख्यमंत्री और ग्रामीण विकास मंत्री को आभार व्यक्त कर जल्द स्थायीकरण की घोषणा की मांग किया । संघ ने हेमन्त सरकार पर भरोसा रखने के लिए वैसे साथियों को भी धन्यवाद दिया जिन्होंने वार्ता में सरकार पर भरोसा कर इस जंग को जीतने में मदद किया ।राज्य के 24 जिलों के 5 हजार मनरेगा कर्मियों के हित के इस फैसले से संघ में नई ऊर्जा का संचार हुआ है ।