मिर्जामुराद : लोक समिति के तत्वाधान में भूजल जल दिवस के अवसर पर सोमवार को प्रधानमंत्री आदर्श गाँव नागेपुर में पर्यावरण जल संरक्षण जागरूकता रैली निकाली गयी। इस दौरान और गाँव के भईसासूर मे मंदिर पर पौधरोपड़ करके जल बचाने का संकल्प लिया। लोगों ने घर-घर जाकर ग्रामीणों को पानी का महत्व बताया। रैली में शामिल महिलाये और ग्रामीण हाथ में पोस्टर बैनर लिये पानी बचाओं जीवन बचाओं, साँसे हो रही है कम आओं पेड़ लगाये हम, जल जीवन के लिये है मुनाफे के लिये नही, बूंद- बूंद नहीं बचाएंगे तो बूंद-बूंद को तरसेंगे, जल है तो कल है, यह हमारे लिए कुदरत की देन है, हाथ से हाथ मिलाना है पानी को बचाना है आदि नारे लगाते चल रहे थे।

इस दौरान लोगों ने कहा कि गाँव के तालाब, हैंडपंप, नलकूप सूखे पड़े हैं। इसका मुख्य कारण है कि हमारे गाँव का भूजल स्तर बड़ी तेजी से गिर रहा है। इसे बचाने के लिए सभी को आगे आना होगा। पानी प्राकृतिक धरोहर है, इसे नहीं बचाएंगे तो आने वाला भविष्य अंधकारमय होगा। इसलिए जल बचाओ अभियान चलाना जरूरी है।
लोक समिति के संयोजक नन्दलाल मास्टर ने बताया कि क्षेत्र में लगातार जल का स्तर कम हो रहा है जबकि पानी का प्रयोग निरंतर बढ़ रहा है, इसलिए अगर पानी को बचाना है तो इसके लिए हमें अपनी आदतों में सुधार लाना होगा तथा पानी के दुप्रयोग से बचना होगा। लोक समिति के माध्यम से गाँव गाँव में जल संरक्षण के लिये जागरूकता रैली, नुक्कड़ सभा, दीवाल लेखन और पौधरोपण का कार्यक्रम किया जायेगा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कलावती,अमित,अमित,पंचमुखी,विद्या ,समाबानो,मनजीता, सुनील मास्टर, शिवकुमार,,रामबचन, मधुबाला,राजकुमारी,सीमा,अरविन्द , सावित्री,गायत्री,पूजा,सुमन, खुशबू, संध्या आशा किशोरी सिलाई केंद्र लड़कियां आदि लोग शामिल रहे ।