तालाबन्दी खुलवाने ,वेतन दिलाने और सभी मजदूरों की कार्यबहाली की मांग को लेकर A.L.C. कार्यालय में बाल पंचायत* पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत इन्टरार्क कंपनी सिडकुल पन्तनगर व किच्छा में कार्यरत मजदूरों के बच्चे सैंकड़ों की संख्या में महिलाओं ,मजदूरों ,किसानों और सामाजिक कार्यकर्ताओं संग श्रम भवन रुद्रपुर में पहुंचे। और जोशोखरोश के साथ बाल पंचायत किया। बाल पंचायत को सम्बोधित करते हुए बच्चों ने कहा कि उत्तराखंड शासन द्वारा 30 मई को इंन्टरार्क कंपनी की तालाबन्दी को गैरकानूनी घोषित कर दिया है। 1 जून 2022 को उक्त के क्रम में कुमाऊँ कमिश्नर महोदय ने बच्चों को वचन दिया था कि दो दिन में सभी मजदूरों को 3 माह का पूरा वेतन भुगतान कराया जायेगा और कंपनी की तालाबन्दी खत्म कर सभी मजदूरों को काम पर बहाल करा दिया जायेगा। किन्तु अभी तक भी A.L.C. व जिला प्रशासन द्वारा पीड़ित मजदूरों को वेतन दिलाने और कंपनी की तालाबन्दी खत्म कराने को कोई भी सार्थक कदम न उठाना चिंताजनक है। कंपनी के किच्छा प्लांट में 36 मजदूरों को झूठा आरोप लगाकर विगत 3 माह के भीतर ही गैरकानूनी रूप से कंपनी के स्टेंडिंग ऑर्डर का उल्लंघन कर निलंबित कर दिया गया है। जबकि उक्त कथित घटना के समय मजदूर कंपनी परिसर में और ड्यूटी पर उपस्थित ही नहीं थे। बल्कि अवकाश पर थे। कंपनी के किच्छा प्लांट में स्टेंडिंग ऑर्डर का उल्लंघन कर करीब 700 कैजुअल मजदूरों को खतरनाक मशीनों व मुख्य उत्पादन गतिविधियों में नियोजित किया गया है जिससे आये दिन मजदूर विकलांग हो रहे हैं। जबकि कंपनी भारी इंजीनियरिंग उद्योग है । 15 दिसंबर 2018 को हुए लिखित समझौते के बावजूद भी 28 बर्खास्त व 4 निलंबित मजदूरों की अब तक भी कार्यबहाली न की गई है। L.T.A. व बोनस भी काट दिया गया है। 4 साल से मजदूरों का वेतन भी न बढ़ाया गया है। किन्तु बड़े ही दुख शर्म की बात है इसके बाद भी श्रम विभाग और जिला प्रशासन मौन है। इससे हम बच्चे आज दाने दाने को मुहताज हैं ,हमारा स्कूल छूटने की नौबत आ गई है।बच्चों ने चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के भीतर श्रम विभाग व जिला प्रशासन द्वारा मजदूरों की उक्त समस्याओं का समाधान करने और इन्टरार्क कंपनी किच्छा में चल रही उक्त गैरकानूनी कृत्यों पर रोक लगाने को निर्णायक कदम न उठाये गये तो 22 जून 2022 को पुनः श्रम भवन रुद्रपुर में बाल पंचायत की जायेगी और निर्णायक कदम उठाये जाएंगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी इन्टरार्क कंपनी प्रबन्धन ,सहायक श्रमायुक्त और जिला प्रशासन की होगी। बाल पंचायत के कार्यक्रम का संचालन डॉली ने किया। कार्यक्रम को इन्टरार्क मजदूर संगठन के अध्यक्ष श्री दलजीत सिंह कोषाध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार, इन्कलाबी मजदूर केंद्र के कैलाश भट्ट, इन्टरार्क मजदूर संगठन किच्छा के हिरदेश कुमार, लक्ष्मण सिंह, क्रालोस के साथी शिवदेव सिंह, ठेका मजदूर कल्याण समिति से अभिलाख सिंह, इंकलाबी मजदूर केंद्र से दिनेश भट्ट, ब्रिटानिया श्रमिक संघ आनंद तिवारी, मजदूर सहयोग केंद्र से दीपक सनवाल, करोलिया लाइटिंग एंप्लाइज यूनियन से अशोक सिंह, थाई सुमित नील ऑटो कर्मकार यूनियन से संदीप जी, ध्रुप,
अभिनंदन, आर एन, अनमोल,पलक, अंजली, पूजा, निशांत, जोशना, कुमकुम, उत्कर्ष, अंशिका, अंशु सैकड़ों महिलाओं बच्चे मौजूद रहे
प्रेस विज्ञप्ति –
जारी कर्ता
दलजीत सिंह
मोबाइल नंबर 962796 2905
2collects
how to access the darknet market Kingdom Market link [url=https://monopoly-darkweb.link/ ]dark market [/url]
incognito market darknet legit darknet markets [url=https://torsmarket.com/ ]Heineken Express Market [/url]
darknet site darkmarkets
dark web sites tor market
darknet market onion market
tor markets links darkmarket 2022
deep web drug store darkmarket
tor market tor markets 2022
электро штабелеры для склада
[url=https://elektroshtabeler-kupit.ru]https://elektroshtabeler-kupit.ru[/url]
dr latisse latisse eye color change latisse bad side effects pictures how much does latisse cost at cvs
darkmarket url drug markets onion
darknet market list darkmarket link
deep web drug store tor market url
darkmarkets darknet drug market
dark market tor markets 2022
dark market link tor markets 2022
dark markets 2022 dark market url
deep web drug url dark market
sleeping porn