कसरी पटीदार जिनके प्रताप से थरथर काँपते थे, ऐसे रामप्रताप के नाती हरिनारायण तिवारी की लाठी का लोहा इलाके में मशहूर था। अमेठी जिले के शाहगढ़ ब्लॉक स्थित पूरे टेकई तिवारी निवासी हरिनारायण तिवारी मूंड़ बराबर लाठी हमेशा अपने साथ रखते थे। खोजबीन करने पर पता चला था कि वह लाठी साढ़े पाँच सौ गगरी सरसों का तेल पी गई थी। लेकिन, अफसोस की बात यह रही कि मौसी कै बेटवा मलखान अंशू पाठक उस लाठी को न मालूम कहाँ हेरवा आए हैं, तभी से तिवारी के पुरवा के लिए साढ़े साती शुरू हो चुकी है। अगर हमारे चाचा श्री हरिनारायण के पास वह लाठी होती तो साधू तिवारी के यहाँ चोरी नहीं होती, हमरे मौसिया श्री चंदिका प्रसाद पाठक की चुनौटी और मोबाइल फोन गायब नहीं हुआ होता। और तो और अखाड़ा अध्यक्ष राकेश पाठक की थैली नहीं झरिहाई गई होती।
लेकिन, विधि के लिखे को कौन टाल सकता है। अंशू पाठक को अपयश बदा था और उन्होंने हमारे चाचा की लाठी हेरवा दी और गाँव में ईंट-पत्थर फेंकने जैसे कांड भी हुए, वर्ना किसी की मजाल थी जो हिमाकत करता।
अस्सी के दशक में हमारे इलाके में नक्सलियों ने खूब उत्पात मचाया था। ग्राम समाज की जमीन को कब्जियाने को लेकर शेड्यूल कास्ट के लोगों ने खूब पीसा-पीसी की थी। एक बार तो अपनी पूरी सेना लेकर हमारे गाँव पर धावा बोला दिया था, यह तो हमारे चाचा थे जिन्होंने अपने हुनर और हिकमत से गाँव वालों के प्राण बचाए थे। इस जंग में साधू तिवारी ने जमकर कायरता दिखाई थी और भागकर बाबूराम शुक्ल के पास लोनियापुर पहुँच गए थे, जबकि उनके भतीजे श्री विजय कुमार ने ईंट से ईंट बजाने का काम किया था। ऊपर वाले की कृपा थी कि उस दिन हमारे चाचा के हाथ में तेल पिलाई लाठी नहीं थी वर्ना लाशों के ढेर लग जाते।
बहरहाल, किस्से तो बहुत हैं अभी लोग हमारी भांजी के उज्ज्वल भविष्य की कामना कीजिए और उसे आशीर्वाद दीजिए। (कामता प्रसाद)
तीन हजार मी. बालिका दौड़ में हर्षिता पाण्डेय ने राज्य में प्राप्त किया प्रथम स्थान
जीता गोल्ड मेडल
सुल्तानपुर।सरस्वती विद्या मंदिर विवेकानंद नगर सुल्तानपुर की कक्षा 11 की छात्रा हर्षिता पाण्डेय ने
तीन दिवसीय दौङ प्रतियोगिता बाल भारती द्वारा आयोजित ज्वाला विद्या मंदिर प्रयागराज मे दिनांक 23/09/2023 से 25/09/2023 मे
3000 मीटर की दौङ मे प्रदेश मे प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीतकर बिटिया ने अपने जिले सहित परिवार का नाम रोशन किया है।बालिका की इस जीत पर विद्यालय प्रशासन व क्षेत्र मे खुशी की लहर है।
पूर्व में भी हर्षिता ने वर्ष 2020 मे बाल भारती की दौङ प्रतियोगिता मे 1500 मीटर व 3000 मीटर दौङ मे प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीता था व
2022 मे बाल भारती के तत्वाधान मे आयोजित खो खो प्रतियोगिता मे प्रदेश स्तर पर प्रयागराज से प्रथम स्थान प्राप्त कर जीत हासिल कर देश स्तर मे राजस्थान के जयपुर स्टेडियम मे प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल व मैन ऑफ द मैच का अवार्ड हासिल किया था।बिटिया हर्षिता पांडेय ने अपने गाँव क्षेत्र व जिले का नाम रोशन कर कर परिवार का मान बढ़ाया।
दूरभाष पर वार्ता में हर्षिता ने बताया कि मुझे खेलकूद के लिए प्रोत्साहन देने मे मेरे चाचा सुधीर कुमार पांडेय व पिताजी संतोष कुमार पाण्डेय एवं स्कूल प्रशासन का पूर्ण रूप से सहयोग प्राप्त हुआ।हर्षिता धनपतगंज विकास खण्ड के न्याय पंचायत सर्रैयामाफी ग्राम पूरे खुटवन की निवासी हैं।आईएएस अनुपम मिश्र भी इसी ग्राम के मूल निवासी हैं।