गोड्डा, झारखंड : आज अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा जिला गोड्डा के तत्वावधान में कुशवाहा समाज के सभी सदस्यों की एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई जिसमें बांका जिला के अमरपुर विधानसभा के पूर्व विधायक स्वर्गीय जनार्दन मांझी जी के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित की गई। सर्वप्रथम 2 मिनट का मौन धारण कर स्वर्गीय मांझी जी के आत्मा के शांति के लिए प्रार्थना किया गया। उसके बाद चरणबद्ध तरीके से समाज के प्रबुद्ध व्यक्तियों द्वारा स्वर्गीय जनार्दन मांझी के साथ बिताए गए अनुभव को साझा किया। समस्त कुशवाहा समाज आज उनके असामयिक निधन से मर्माहत हो दुखी है।

श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता कुशवाहा समाज के वरिष्ठ और हमारे अभिभावक श्रीमती विश्व तारा देवी ने किया। सभा का संचालन अमरेंद्र कुमार अमर ने किया। वक्ताओं में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्री मनोज कुमार कुशवाहा, श्री दिलीप कुशवाहा, श्री विष्णु राणा, जगरनाथ मांझी, मनोज कुमार मंडल, रितेश पनियारा बसंत, राज सिंह, अरुण कुमार, जयंत कुमार, हरिनंदन कुमार, अवधेश कुमार, कार्तिक कुमार, महेश प्रसाद मंडल, कुंदन कुमार, ओमप्रकाश मलिक, वीरेंद्र कापरी, अमृत कापरी, कुंदन कुमार और अखिलेश कुमार कुशवाहा आदि ने अपने विचारों को व्यक्त किया। आज स्वेच्छा से कुशवाहा भवन में चार पंखा लगाने के लिए श्रीमती विश्व तारा देवी, श्री नंदन कुमार, श्री बसंत राज सिंह, श्री अमरेंद्र कुमार अमर ने अनुदान स्वरूप सहयोग किया। श्रद्धांजलि सभा का समापन अवधेश कुमार कुशवाहा ने किया। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 15 अगस्त को धूमधाम से झंडोत्तोलन कार्यक्रम मनाया जाएगा इसके लिए 8 अगस्त को अपने 11:00 बजे कुशवाहा भवन में बैठक रखी गई है, जिसमें सभी कुशवाहा बंधुओं से आग्रह होगा कि इस बैठक में सम्मिलित होकर झंडोत्तोलन और सांगठनिक चर्चा में अवश्य भाग लेने का आग्रह किया।