पहले दिन बोकारो सदर अस्पताल स्थित एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र तथा चंदनकियारी स्वास्थ्य केंद्र से होगी टीकाकरण की शुरुआत

118
653

बोकारो: कोरोना वायरस के खात्मे को लेकर सरकार गंभीर है। पूरे देश मे टीकाकरण अभियान की शुरुआत 16 जनवरी 2021 से हो रहा है। देश स्तरीय टीकाकरण अभियान की लॉन्चिंग के बाद बोकारो जिले में भी कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत की जायेगी। पहले दिन बोकारो सदर अस्पताल स्थित एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र तथा चंदनकियारी स्वास्थ्य केंद्र से जिले में टीकाकरण अभियान की शुरुआत होगी। सफाई कर्मचारी को पहला टीका लगाया जाएगा। इसके बाद डॉक्टर को यह टीका दिया जायेगा। इसके साथ ही चिन्हित 100-100 स्वास्थ्य कर्मियों  को कोविशील्ड का टीका पड़ेगा। उपायुक्त श्री राजेश सिंह ने बताया कि जिले में कोविड 19 के खात्मे हेतु  वैक्सीन लगाने की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। उप विकास आयुक्त श्री जयकिशोर प्रसाद चंदनकियारी तथा अपर समाहर्ता श्री विजय कुमार गुप्ता को बोकारो सदर में लगने वाले टीकाकरण के लिए वरीय पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है। दोनों केंद्रों पर पर्याप्त विधुत व्यवस्था, साफ सफाई, शौचालय इत्यादि को दुरुस्त रखने की जवाबदेही भी वरीय अधिकारियों की होगी जबकि सफाई कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी, अधिकारी सहयोग करेंगे। जिस प्रकार बोकारो जिला ने कोविड 19 पर नियंत्रण किया है उससे कही और बढ़ चढ़कर टीकाकरण में हिस्सा लेने की अपील की गई है।

 

■ कोविशील्ड टीका 16 जनवरी 2021 से बोकारो में पड़ना शुरू हो जाएगा-
जिले में कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण अभियान की शुरुआत होने को लेकर उपायुक्त श्री राजेश सिंह ने कहा कि कोविड-19 से बचाव हेतु कोविशील्ड टीका 16 जनवरी 2021 से बोकारो में पड़ना शुरू हो जाएगा। यह टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। टीका को लेकर किसी तरह से डरने या घबराने की बात नहीं है। उपायुक्त ने अपील किया है कि अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। टीकाकरण का मुख्य उद्देश्य कोविड 19 वायरस के संक्रमण से व्यक्ति को बचाना है। यह टीका सबसे पहले जनस्वास्थ्य की देखभाल में जुटे स्वास्थकर्मियों को ही दिया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि कोविड-19 से बचाव को लेकर कोविशील्ड टीका सुरक्षा का महत्वपूर्ण हिस्सा तो है ही, इसके साथ अपनी व्यक्तिगत सुरक्षा और सामुदायिक संक्रमण की रोकथाम के लिए निरंतर अभ्यास पर भी जोर देना महत्वपूर्ण है।

■ निर्धारित स्थल पर 10 व्यक्तियों को जमा होने के बाद वैक्सीन का वायल खोला जाएगा-
प्रभारी सिविल सर्जन डॉ एन पी सिंह ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण को लेकर जिला में वैक्सिन स्टोर एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र कोल्ड चेन मेंटेन कोविशील्ड वैक्सीन में टीकाकरण दिया जाएगा। साथ ही  निर्धारित स्थल पर 10 व्यक्तियों को जमा होने के बाद वैक्सीन का वायल खोला जाएगा एवं चिन्हित व्यक्तियों को टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि एक वाइल में 10 डोज पड़ेंगे। टीका उन व्यक्तियों को दिया जाएगा, जिनका रजिस्ट्रेशन कोविड पोर्टल पर हुआ है। टीकाकरण हेतु जिन लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन हुआ है, उन्हें एसएमएस के माध्यम से आवंटित साइट और समय की जानकारी दी गयी है। साथ ही चिन्हित लाभार्थियों को फोन के माध्यम से भी टीकाकरण के लिए संबंधित स्थल पर पहुंचने हेतु सूचना दी गई है। लाभार्थी को टीकाकरण हेतु आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र लेकर आना अनिवार्य है।

■ प्रवेश द्वार पर लाभार्थी के पंजीकरण की जांच फोटो आईडी सत्यापन और वैक्सीन प्रोटोकोल सुनिश्चित कराया जाएगा
टीकाकरण हेतु टीम का गठन किया गया है, जिसके सदस्यों द्वारा लाभार्थियों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके लिए प्रवेश द्वार पर लाभार्थी के पंजीकरण की जांच फोटो आईडी सत्यापन और वैक्सीन प्रोटोकोल सुनिश्चित कराया जाएगा। वहीं कोविन सिस्टम में दस्तावेज को प्रमाणित कर सत्यापित किया जाएगा। इसके बाद उन्हें प्रतीक्षा रूम में टीकाकरण हेतु प्रतिक्षा करना होगा। नंबर आने पर उन्हें टीकाकरण कक्ष में ले जाया जायेगा और वहां वैक्सीनेटर लाभार्थी को टीका लगाने और एईएफआई का प्रबंधन करना सुनिश्चित करेंगे। टीकाकरण के बाद 30 मिनट तक उन्हें ऑबजर्वेशन रूम में रखा जायेगा। किसी भी प्रतिक्रिया के लिए निगरानी करेगा और लाभार्थियों को जरूरी संदेश देगा। टीकाकरण के दौरान प्रत्येक निर्धारित स्थान पर एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है, जिसमें मेडिकल टीम लगाये गये हैं, ताकि किसी भी परिस्थिति से निपटा जा सके।

■ स्वास्थ्य केन्द्र स्थल पर चिन्हित लाभुक को रजिस्ट्रेशन की जांच होगी-
कोविशील्ड टीका लेने हेतु निर्धारित स्वास्थ्य केन्द्र स्थल पर चिन्हित लाभुक को रजिस्ट्रेशन की जांच होगी उन्हें मास्क दिया जाएगा। उनके हाथों को सैनिटाइज कराया जाएगा और वे प्रतीक्षा रूम में बैठकर अपनी बारी का तब तक प्रतीक्षा करेंगे, जब तक उनकी बारी नहीं आ जाता है। नंबर आने पर ही वैक्सीनेशन रूम में जाएंगे, जहां उन्हें टीकाकरण किया जाएगा। टीकाकरण के बाद आधे घंटे तक ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा। यदि कोई प्रतिक्रिया होती है, तो तुरंत रिकवरी रूम में ले जाया जाएगा, जहां उनकी जांच कर चिकित्सक द्वारा समुचित इलाज किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here