डेरा बाबा नानक,श्री करतारपुर साहिब कारीडोर से आज 9-11-2023 जारी प्रेस ब्यान में पत्रकारों के साथ बातचीत में सवाल के जवाब देते हुए, सर्वोदय नेता राजकुमार भारत, राष्ट्रीय संयोजक एवं राष्ट्रीय मुख्य महासचिव,भारत बांग्लादेश पाकिस्तान पीपल्स फ्रण्ट फ्रैंड्सशीप , संयुक्त किसान मोर्चा दिल्ली,(भारत) किसान जाग्रति संगठन, ग्राम स्वराज आंदोलन जन जागरण अभियान के तहत राजकुमार भारत ने कहा, आज से चार साल पहले आज ही के दिन भारत सरकार के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने हमारे पवित्र तीर्थ स्थान के दर्शन करने और अरदास कर सके हमारे सभी बाबा नानक के नाम लेवा,घर के दास, साध संगत जी अपने प्रथम पातशाह श्री गुरुनानक देव जी ने अपने खेत में हल चलाया और कीरत करो, श्री करतारपुर साहिब गुरुद्वारा में कारीडोर रास्ते को आने जाने दर्शन करे, अरदास करें वर्षों से हमारी मनोकामना पूरी हो, पाकिस्तान सरकार के वजीरेआजम इमरान खान नियाज़ी साहिब ने सहयोग किया लेकिन पासपोर्ट वीजा और बीस यूएस डॉलर फीस की शर्त लगाई गई हैं। हमारी दोनों देशों की सरकार से प्रार्थना करते हैं वह दोनों के आम जनता के हितों का ख्याल रखते हुए पासपोर्ट वीजा और बीस यूएस डॉलर फीस की शर्त हटाए।
किसी शिनाख्त कार्ड से दोनों देशों में आने जाने अपने तीर्थ स्थानों के दर्शन करने, अरदास कर सके हमारे सभी बहन भाई बुज़ुर्ग और हमारे बच्चे बिना किसी भी रोक टोक के आ और जा सके इससे दोनों देशों की सरकारों और आम जनता के साथ व्यापार से लाभ होगा। व्यापार बढ़े दोस्ती मजबूत हो आपसी भाईचारा कायम होगा,
हमारा डीएनए और गौत्र जातियां एक है वर्षों से बिछड़े हुए हम सभी भाई बहन पुनः मिल सकें कृपा करें दोनों देशों की सरकारे दोनों देशों के वजीरेआजम साहब हमारी मनोकामना पूर्ण हो बड़ा दिल दिखाएंगे। पासपोर्ट वीजा बीस यूएस डॉलर फीस आदि खर्च एक परिवार में बच्चों और बड़ों बुज़ुर्ग सहित मां बाप, पति पत्नी और बच्चों का सारा टोटल खर्च एक लाख रुपए आम परिवार खर्च वहन नहीं कर सकता और अपने घर-परिवार के साथ अपने तीर्थ स्थानों के दर्शन करने अरदास करने से वंचित और दुःख महसूस करें हमें खुला दरबार में आने जाने की ख़ुशीयां प्रदान कर कृपा करें,
दोनों देशों के प्रधानमंत्री वजीरेआजम साहिब जी श्री गुरुनानक देव के जन्म दिवस पर सभी शर्तों को हटाया जाए। राजकुमार भारत, रजत शर्मा एडवोकेट, शीलम झा भारती, मदन लाल नरूला सभी देशवासियों सहयोग समर्थन आशीर्वाद सहित अपील..
राजकुमार भारत,
राष्ट्रीय संयोजक/राष्ट्रीय मुख्य महासचिव,
भारत बांग्लादेश पाकिस्तान पीपल्स फ्रण्ट फ्रैंड्सशीप,
संयुक्त किसान मोर्चा दिल्ली ( भारत) किसान जाग्रति संगठन
ग्राम स्वराज आंदोलन जन जागरण अभियान एवं शांति मय धरना प्रदर्शन जारी रहेगा जब तक हमारी मनोकामना पूर्ण और प्रार्थना स्वीकार कर लेते दोनों देशों की सरकारे, दोनों देशों के प्रधानमंत्री वजीरेआजम साहब…
Email raajkumarbharatnfccc@gmail.com
09255246238
Shilam jha Bharati,
Women cell President
Rajat Sharma Advocate
Youth cell President
Madan Lal Narula
समाज सेवक , संयोजक
श्री करतारपुर साहिब कारीडोर
धरना स्थल रास्ता बार्डर ,
डेरा बाबा नानक, भारत।