प्रेस नोट 14जून 2023
245वें दिन भी जारी रहा खिरिया की बाग में धरना
सांसद दिनेश लाल यादव जनता के प्रतिनीधि हैं या कम्पनियों के?
*आगामी लोकसभा चुनाव में किस मुंह वोट मांगेंगे? *
खिरिया बाग , कप्तानगंज(आजमगढ़)। जमीन मकान बचाओ संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में 245 वें दिन धरना जारी रहा ।धरने में *एयरपोर्ट बहाना है ,जमीन लूट निशाना है, कौन बनाता हिंदुस्तान-भारत का मजदूर किसान,आजमगढ़ एयरपोर्ट विस्तारीकरण को बंद करो आदि नारे लगे।
वक्ताओं ने कहा कि आजमगढ़ सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ आजमगढ़ एयरपोर्ट विस्तारिकरण के खिलाफ 245 दिन से जारी खिरिया बाग आंदोलन का अपमान कर रहे हैं और इतने दिनों से जारी ग्रामीणों के धरना को विपक्ष की करतूत बता रहे हैं।लोकतंत्र में धरना,जनांदोलनों का सम्मान करना चाहिए वरना आगामी चुनाव में जनता सबक सीखा देगी।वह किस मुंह आगामी चुनाव में वोट मांगेंगे। निरहुआ का कहना कि जब तक एयरलाइंस कंपनियों की बुनियादी सुविधाएं नहीं दी जाएगी तब तक यहां पर घरेलू उड़ान के लिए भी कोई कंपनी नहीं आएगी । खिरिया बाग के आंदोलनकारी किसान, मजदूर, महिला पूंछना चाहते हैं कि निरहुआ चंद कम्पनियों, पूंजिपतियों के सांसद हैं या मजदूर-किसान जनता का ? उन्हें क्यों पूंजिपतियों के बुनियादी सुविधाओं का इतना ख्याल है,जिसमें 4000घर और 40 हजार जनता को उसके खेत ,खलिहान, मकान से उजाड़ दिया जायेगा?जनता के बुनियादी सुविधाएं -रोटी, कपड़ा, मकान, शिक्षा और इलाज में नाकाम इनकी भाजपा सरकार और सांसद दिनेश लाल पूंजीपतियों की बुनियादी सुविधा की बात करके जनता और वोटरों दोनों का अपमान कर रहे हैं। खेती के लिए नहरों का पानी सूखा पड़ा है। निरहुआ द्वारा एयरलाइंस कंपनियों से बातचीत और उड़ान की गुजारिश करने से साबित हो गया कि मीडिया के जरिये घरेलू उड़ान भरने की तैयारी पूरी होने और अगले माह होगी उड़ान जैसी खबरें झूठ पर आधारित थीं। दरअसल एयरपोर्ट निर्माण के नाम पर जनता की जमीन और पैसे को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ाया गया है। मोदी सरकार निजीकरण के रास्ते पर चलकर प्राइवेट कंपनियों पर आश्रित हो चुकी है । आंदोलनकारियों ने दुख प्रकट किया कि 8 गांव के किसानों ,मजदूरों, महिलाओं को एक सांसद चार गुना रेट पर जमीन बेचने का ऑफर देते हुए लालच दे रहा है,एक सांसद के मुंह यह बात शोभा नहीं देता है। किसानों, मजदूरों के लिए उनकी जमीन जन्मभूमि और मातृभूमि दोनों है । जमीन ही उसके अस्तित्व व आजिविका दोनों का सहारा बनी हुई है। आने वाले समय में मोदी-योगी सरकार के पैसे तथा पावर के इस अहंकार को जनता चूर-चूर कर देगी।
खिरिया बाग का आंदोलन जब तक केन्द्रीय उड्डयन मंत्रालय द्वारा लिखित आश्वासन नहीं दिया जाता है तब तक जारी रहेगा।
वक्ताओं में का. दुखहरन राम, का.रामकुमार यादव, मटरू खलीफा, रामनयन यादव, हरिहर, नकछेद राय, नरोतम यादव, राजेश आज़ाद, रामसागर, फूलमती, धरमी, सुभागी, कौशल्या, मोहन, रामराज आदि थे।
द्वारा राम नयन यादव
जमीन मकान बचाओ संयुक्त मोर्चा
खिरिया बाग (कप्तानगंज) आजमगढ़