वल्लभ पांडेय, प्रसिद्ध गाँधीवादी चिंतक
आज पृथ्वी दिवस पर हम निम्न में से कम से कम कोई एक या दो संकल्प ले सकते हैं और धरती माँ के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन कर सकते हैं:
1. पर्यावरण के प्रतिकूल एकल प्रयोग वाली पोलीथिन और प्लास्टिक का उपयोग करना बंद कर देंगे …. इसके लिए 4R (Reduce, Reuse, Recycle, Refuse) फार्मूला अपनाएंगे और हमेशा झोला लेकर ही बाजार जायेंगे.
2. घर, वाहन और कार्यालय आदि में ए.सी. का न्यूनतम प्रयोग करेंगे, अगर किया भी तो तापमान 27 डिग्री सेंटीग्रेड से कम नही रखेंगे.
3. कूड़ा, प्लास्टिक कचरा, इलेक्ट्रोनिक कचरा आदि नही जलाएंगे
4. गीला कचरा और सूखा कचरा अलग अलग कूड़ेदान में डालने की आदत बनाएंगे
5. लान, छत, बालकनी, टेरेस आदि को यथा संभव हरा भरा रखेंगे साथ ही आस पडोस के पार्क आदि में यथासंभव हरियाली के लिए प्रयास करंगे.
6. निजी चार पहिया वाहन का प्रयोग कम से कम करेंगे और कोशिश करेंगे कि जब सवारी क्षमता का 75% लोगों को कहीं जाना हो तभी वाहन बाहर निकालें.
7. सप्ताह में कम से कम एक दिन कोई वाहन का प्रयोग न करने की कोशिश करेंगे.
8. नदियों, कुंडों और तालाबों आदि जल स्रोतों में किसी भी प्रकार का प्रदूषण न करेंगे और दूसरों को भी ऐसा करने से टोकेंगे.
9. सौर ऊर्जा और वर्षा जल संचयन इकाइयों की अधिकाधिक स्थापना के लिए कोशिश करेंगे
10. आस पडोस के बच्चों को पर्यावरण के संकट और बचाव के बारे में सचेत करेंगे और इस विषय पर उनसे नियमित संवाद करेंगे.
11. आस पास के विद्यालयों में पर्यावरणीय शपथ दिलवाने का प्रयास करेंगे, क्यूंकि यदि बच्चे पर्यावरण के प्रति सचेत हो गये तो सकारात्मक परिणाम आयेंगे.
12. पानी, विद्युत् या अन्य ऊर्जा स्रोतों का दुरूपयोग नहीं करेंगे.
13. अनावश्यक रूप से तेज रोशनी करने से बचेंगे और जरूरत न होने पर प्रकाश बंद कर देंगे.
14. लाउडस्पीकर से तेज आवाज करने, अनावश्यक हार्न बजाने, पटाखा जलाने आदि से यथासंभव बचेंगे.
15. कृषि में रासायनिक उर्वरकों और कीटनाशकों के प्रयोग को कम करते हुए यथासंभव जैविक / प्राकृतिक कृषि पद्धति को अपनाएंगे. अतिरिक्त भूंसा, पुआल आदि को खेत में न जला कर इसकी कम्पोस्ट बनाने की प्रक्रिया अपनाएंगे.
16. प्रदूषण नियंत्रण के लिए बने सभी कानूनों / प्राविधानो का पालन करेंगे.
