चौबेपुर, वाराणसीः
भन्दहाकला (कैथी) पम्प कैनाल की
धान की रोपाई पर संकट के बादल
स्थानीय गाँव भन्दहाकला स्थित कैथी लघु डाल नहर (पम्प कैनाल) की दुर्दशा से स्थानीय किसान बेहाल हैं इस कारण जहाँ धान की की रोपाई पिछड़ रही है वहीँ दूसरी ओर नर्सरी को बचा पाना भी कठिन हो गया है.
जहाँ शहरो के विकास के लिए आये दिन नई नई योजनाओंपर काम हो रहा है वहीँ अन्नदाता की समस्याओं से किसी को सरोकार नही है. यहाँ तक की मुख्यमंत्री जन सुनवाई पोर्टल पर शिकायत के बावजूद किसानो की समस्या जस की तस बनी हुयी है. स्थानीय किसानो ने बताया कि इस नहर की स्थापना 1972 में हुयी है. नाली की मरम्मत पर्याप्त नही होने के कारण यह बुरी तरह जर्जर हो चुकी है और आयेदिन टूट जाती है जिससे पानी आगे नही बढ़ पाता. किनारे पर घास व झाड़ियों की सफाई न होने से नहर के टूटने का पता ही नही चल पा रहा है इस कारण पहले के भरे हुए खेतो में कई बार पानी भर जा रहा है, जबकि आगे वाले किसानो को पानी नही मिल पा रहा है . स्थानीय किसान तमाम अधिकारियों से प्रतिदिन गुहार लगाते लगाते थक चुके हैं, उनकी मांग है कि इस नहर की दुर्व्यवस्था को दूर करते हुए जलापूर्ति बहाल की जाय.
किसानों ने समस्या का निस्तारण शीघ्र न होने पर जिले के उच्चाधिकारियों के कार्यालय पर धरना देने का निर्णय लिया है. पूर्व ग्राम प्रधान धनश्याम सिंह, पूर्व ग्राम प्रधान तेरसू यादव, परमानंद सिंह पप्पू, अनूप पाण्डेय भोला, रामवृक्ष यादव, सत्येन्द्र कुमार दुबे, जय प्रकाश सिंह, भैयालाल यादव, सामाजिक कार्यकर्त्ता वल्लभाचार्य पाण्डेय आदि ने इस संबंध में अधिकारियों से गुहार लगाई है.
प्रेषक
वल्लभाचार्य पांडेय