वाराणसी, 19.10.2023- काशी हिंदू विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसम्प्रेषण विभाग में तीन दिवसीय मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न सत्रों में मीडिया विशेषज्ञों व विद्वानों द्वारा प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, रेडियो, वेब जर्नलिज्म, क्रिएटिव कंटेंट राइटिंग, साक्षात्कार विधि और फिल्मों का सामाजिक महत्व आदि विषयों पर मार्गदर्शन किया गया।
मीडिया कार्यशाला का उद्घाटन भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ। विभागाध्यक्ष डॉ शोभना नेरलिकर, प्रो अनुराग दवे एवं डॉ बाला लखेंद्र द्वारा छात्रों को कार्यशाला के महत्व और सत्र का परिचय कराया गया।
मीडिया कार्यशाला के प्रथम दिन प्रिंट रिपोर्टिंग के लिए कंटेंट राइटिंग के संदर्भ में दैनिक भास्कर के पत्रकार हिमांशु अस्थाना एवं क्रिएटिव कंटेंट राइटिंग व साक्षात्कार विधि की बारीकियों से टाइम्स आफ इंडिया की वरिष्ठ पत्रकार मीरा बोहरा ने छात्रों को मीडिया के टिप्स दिये।
मीडिया कार्यशाला के दूसरे दिन के प्रथम सत्र में वरिष्ठ पत्रकार शिवदास ने न्यूज़ राइटिंग और मीडिया में करियर संबंधी जानकारी प्रदान की। द्वितीय सत्र में पत्रकारिता विभाग के छात्रों को फिल्म के साउंड के महत्व तकनीक की जानकारी महादेव स्टूडियो में निर्देशक राजेश उपाध्याय द्वारा दी गई। फिल्म प्रोडक्शन एवं साउंड रिकॉर्डिंग तकनीक के बारे में महादेव स्टूडियो डायरेक्टर राजेश उपाध्याय द्वारा पत्रकारिता विभाग के छात्रों को संबोधित करते हुए फिल्मों के विभिन्न दौर में प्रयोग किए गए विशेष तकनीक पर सारगर्भित व्याख्यान दिया गया।
मीडिया कार्यशाला के तीसरे दिन के प्रथम सत्र में ऑल इंडिया रेडियो वाराणसी केंद्र के वरिष्ठ उद्घोषक अरुण कुमार पांडे द्वारा रेडियो के महत्व एवं शब्द उच्चारण के साथ आवाज में उतार-चढ़ाव से संबंधित पहलुओं से छात्रों को अवगत कराया गया। द्वितीय सत्र में सामाजिक विभाग संकायाध्यक्ष प्रोफेसर बृंदा परांजपे द्वारा विभिन्न संस्कृतियों के अंदर भाषा के महत्व एवं सार विषयक व्याख्यान दिए गए।
पत्रकारिता एवं जन संप्रेषण विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय मीडिया कार्यशाला का संयोजन प्रमुख रूप से विभागाध्यक्षा डॉ शोभना नेरलिकर एवं असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ बाला लखेंद्र के कुशल मार्गदर्शन में किया गया। कार्यशाला का संचालन दिविषा सिंह व शुभम कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन अनामिका पांडे व भरत द्विवेदी द्वारा किया गया।