बोकारो : झारखंड क्रांतिकारी मजदूर यूनियन का केन्द्रीय कमेटी की एक बैठक आज 23 जुलाई को बिरसा आश्रम, नया मोड़, बोकारो स्टील सिटी में कामरेड बच्चा सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में यूनियन की सभी शाखाओं का सम्मेलन अगस्त से सितंम्बर 2021 के भीतर करने का निर्णय लिया गया। जिसमें मधुबन 25 अगस्त, टाटा 29 अगस्त और बोकारो थर्मल में 26 सितम्बर को किया जाएगा। बाकी शाखा 15 दिनों के अंदर अपने-अपने शाखा में सम्मेलन करने की तिथि निर्धारित करके केन्द्रीय कमेटी को सूचित करेंगे। साथ ही यह भी तय हुआ कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत झारखण्ड जन संघर्ष मोर्चा के सम्मेलन किया जाना चाहिए इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संगठन में शामिल झारखण्ड के सभी जन संगठनों के साथ जल्द बैठक की जाए।

इस बैठक में केन्द्रीय कमेटी की ओर से श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे मानवाधिकार कार्यकर्ता फादर स्टेन स्वामी और बोकारो जिला पीयूसीएल के पूर्व अध्यक्ष रजनीकांत प्रभाकर को श्रद्धांजलि दी गयी। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि स्टेन स्वामी पिछले 50 वर्षो से झारखंड के जल जंगल जमीन , विस्थापन एवं आदिवासियों की हक-अधिकार के लिए संघर्षरत रहते हुए अपना जीवन निछावर कर दिया। वहीं रजनीकांत प्रभाकर छात्र जीवन से लेकर बोकारो इस्पात संयंत्र के महाप्रबंधक तक पहुंचकर हमेशा ही मजदूर, किसान, गरीब, शोषित, उत्पीड़ित व मानवाधिकार के लिए अपनी जिंदगी अर्पित कर दी। यूनियन इन महान शख्सियत को श्रद्धांजलि अर्पित कर गौरांवित महसूस करती है।
बैठक में मधुबन, गिरिडीह, ललपनिया, बोकारो थर्मल, टाटा, चंदनकियारी, रांची, बोकारो स्टील शाखा के पदाधिकारीयों ने भाग लिया। सभा का संचालन यूनियन के महासचिव कां डी.सी.गोहाई ने किया।
श्रद्धांजलि देनेवालों में रजनीकांत प्रभाकर की धर्मपत्नी पुनम प्रभाकर, उनकी बहन, पुत्र एवं रिशतेदार बलराम प्रसाद, पी.एन.पांडेय, महेन्द्र रविदास, वकील प्रसाद, दीपक कुमार, गणेश रजवार, करमू मुंडा, रज्जाक अंसारी, बाबूलाल मुर्मू, मनोज महतो, विनोद , गंगा पासवान, थानु महतो, रंजित कुमार, अरविंद कुमार, राजन महतो, वासुदेव महतो, अजीत कुमार, रघुनाथ सोरेन इत्यादि उपस्थित रहे।
श्रद्धांजलि देनेवालों में रजनीकांत प्रभाकर की धर्मपत्नी पुनम प्रभाकर, उनकी बहन, पुत्र एवं रिशतेदार बलराम प्रसाद, पी.एन.पांडेय, महेन्द्र रविदास, वकील प्रसाद, दीपक कुमार, गणेश रजवार, करमू मुंडा, रज्जाक अंसारी, बाबूलाल मुर्मू, मनोज महतो, विनोद , गंगा पासवान, थानु महतो, रंजित कुमार, अरविंद कुमार, राजन महतो, वासुदेव महतो, अजीत कुमार, रघुनाथ सोरेन इत्यादि उपस्थित रहे।