हिटलर या हिटलर से प्रेरित दक्षिणपंथी पात्र की भूमिका दुनिया के गिने-चुने कलाकारों ने ही निभाई है। हिटलर ने अपने जीवन में दुनिया से सिर्फ नफ़रत कमाई, इसलिए अधिकांश कलाकार उसकी छाया से बचते रहे।फिल्म शोले में अभिनेता असरानी ने यह जोखिम उठाया और हिटलर जैसी लुक वाले मसखरे जेलर के किरदार को अमर कर दिया। असरानी दुनिया के पहले ऐसे चरित्र अभिनेता हैं, जिन्होंने हिटलर के अंदाज में भी खूब तालियां और दर्शकों का प्यार बटोरा।दूसरी ओर अनुपम खेर जैसा अभिनेता डियर फ्रेंड हिटलर में हिटलर का किरदार छोड़कर भाग गए थे। बाद में इस फिल्म को गांधी टू हिटलर के नाम से रिलीज किया गया। इसमें रघुवीर यादव ने हिटलर का किरदार निभाया। हालांकि अनुपम खेर ने कुछ फिल्मों में छोटी मूंछ रखकर हिटलरी दिखाई मगर असरानी की बराबरी नहीं कर पाए। शोले का वह मसखरा जेलर निराला था।बालीवुड अभिनेताओं में ब्रूनो गॉन्ज ने दो फिल्मों 'डाउनफॉल' और 'सन ऑफ द सॉल' में हिटलर की भूमिका निभाई। 'इंडियाना जोन्स द लास्ट क्रूसेड' में माइकल शीर्ड भी हिटलर बने थे। 'जो जो रैबिट' में तो लेखक निर्देशक और चरित्र अभिनेता ताकिया वेटिटी ने हिटलर की भूमिका निभाई।मगर असरानी का अंदाज-ए- हिटलर बेमिसाल था, बेमिसाल है और बेमिसाल रहेगा।चरित्र अभिनेता को विनम्र श्रद्धांजलि!
21 अक्टूबर 2025 को 09:57 am बजे
14 views
हम अंग्रेजों के जमाने के जेलर हैं फेम अभिनेता असरानी को खिराजे-अकीदद पेश कर रहे हैं सुधीर राघव
