पटना: पटना यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स स्ट्रगल कमिटी (PUSSC) की ओर से आज 27 फरवरी 2023 को गैर-समझौतावादी धारा के महान क्रांतिकारी शहीद चंद्रशेखर आजाद का 92 वाँ शहादत दिवस बीएन कॉलेज एवं पटना कॉलेज में मनाया गया। इस अवसर पर उनके जीवन संघर्ष एवं आदर्शों पर चर्चा की गई तथा वर्तमान समय व्याप्त शोषण एवं अन्याय के खिलाफ एकजूट होने का संकल्प लिया गया।
वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा स्नातक द्वितीय सेमेस्टर में की गई फीस वृद्धि को वापस लेने एवं प्राचीन भारतीय इतिहास एवं पुरातत्व के द्वितीय सेमेस्टर के नामांकन में अवैध रूप से ली गई 500 रूपए के शुल्क वापस करने की मांग को लेकर कुलपति महोदय को ज्ञापन सौंपा गया।
इस अवसर पर PUSSC के अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि पटना विश्वविद्यालय में स्नातक एवं स्नातकोत्तर में सेमेस्टर सिस्टम लागू कर दी गई है। देखा जा रहा है कि इस सेमेस्टर सिस्टम में बार- बार अनावश्यक फीस वृद्धि की जा रही है। नतीजतन स्नातक द्वितीय सेमेस्टर में लगभग ₹500 एवं पूरे 1 वर्ष की पढ़ाई में ₹1000 वृद्धि की गई है। वही स्नाकोत्तर प्राचीन भारतीय इतिहास एवं पुरातत्व द्वितीय सेमेस्टर में ₹2060 रुपया नामांकन शुल्क है लेकिन 2500 लिया गया है। जहां ₹500 अतिरिक्त वसूला गया है।
PUSSC के सचिव पवन कुमार ने कहा कि हम सभी अपने बिहार राज्य की दयनीय आर्थिक स्थिति से अवगत हैं जहां बड़ी संख्या में आर्थिक रूप से कमजोर छात्र उच्च शिक्षा हासिल नहीं कर पाते है। ऐसी स्थिति में यह फीस वृद्धि आम छात्रों को उच्च शिक्षा से वंचित करने वाला निर्णय है।
ज्ञापन के माध्यम से कुलपति महोदय से मांग किया गया कि स्नातक द्वितीय सेमेस्टर में की गई फीस वृद्धि अविलंब वापस ली जाए, प्राचीन भारतीय इतिहास एवं पुरातत्व के सेकंड सेमेस्टर में लिए गए ₹500 अतिरिक्त छात्रों को वापस किया जाए एवं विस्तृत एवं सामग्री ज्ञान के लिए बाधक तथा फीस बढ़ाने वाले सीबीसीएस एवं सेमेस्टर प्रणाली वापस ली जाए। अन्यथा PUSSC चरणबद्ध तरीके से आंदोलन तेज करेगा।
कार्यक्रम में शामिल संतोष कुमार कुशवाहा,आदिल हुसैन,इंद्रजीत कुमार, रविकुमार,तेजप्रताप पंडित,हर्षित कुमार,आदि शामिल हुए।
प्रेषक
संतोष कुमार कुशवाहा
उपाध्यक्ष
पटना यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स स्ट्रगल कमिटी
PUSSC, PATNA
Mob: 7563984740
बहुत अच्छा। कामरेड चंद्रशेखर आजाद को लाल सलाम!