अंकित तिवारी की रिपोर्ट
प्रयागराज 3 वर्षी ख़ुशी मिश्रा की मौत की जिम्मेदार कौसाम्बी जिले के अस्पताल इन्वाइटेड मेडी सिटी को सील करने की मांग की और अस्पताल के प्रवंधक की गिरफ़्तारी की मांग को लेकर सुभाष चौराहा सिविल लाइन पर कैण्डल मार्च निकला गया इस दौरान खुशी के पिता एवं परिवार मैजूद रहे सामाजिक संगठनों के वक्ताओं ने जाँच के नाम पर होरही खाना पूर्ति को लेकर आक्रोश वेक्ति किया आपको बता दे की कुछ दिन पहले 3वर्षी खुशी को इलाज के लिए इन्वाइटेड मेडी सिटी अस्पताल मे भर्ती कराया गया था आपरेशन हुआ पैसा ना जमा होने के कारण खुशी को अस्पताल से निकाल दिया गया टांका तक भी नहीं लगाया गया इसके बाद खुशी की मौत हो गई इस मामले मे DM ने जाँच के आदेश दिए अस्पताल अपना पक्ष रखते हुए कहा है की मौत इन्फेक्शन के कारण हुई है जबकि पीड़ित परिवार वालो का कहना है की अस्पताल के लापरवाही के कारण मौत हुई है इस मामले मे राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग ने स्वतः संज्ञान लेते हुए जाँच रिपोर्ट मांगी है