#योगी सरकार के इस्तीफे की मांग
#CBI जांच को मांग
#फास्ट ट्रैक कोर्ट में चले पूरा केस
#बलात्कारीयों को जल्द से कठोर सज़ा मिले
सभा में सबने कहा यूपी में कानून व्यवस्था और महिला हिंसा को रोकने में मुख्यमंत्री योगी फेल हों चुके है उन्हें मुख्यमंत्री पद पर रहने का कोई हक नहीं।
उत्तर प्रदेश में अपराधियों का बोल बाला है, आये दिन दर्जनों घटनाएं घटती रहती है। यह सरकार सेंगर,चिन्मयानंद जैसे बलात्कारियों के संरक्षण करने वाली सरकार है। इस सरकार से न्याय की उम्मीद करना बेईमानी है। बलात्कारियों को कड़ी से कड़ी सजा की गांरन्टी सुनिश्चित हो!
पुलिस की भूमिका निंदनीय _ जांच की जाए- दोषियों को सजा मिले।
इस कार्यक्रम में प्रो. महेश अहिरवार,आकांक्षा, प्रवीण,चंदन सागर,विवेक,नीतीश,सुमित,अर्जुन,विहाग,सिद्धान्त आदि शामिल रहे।
यह कार्यक्रम sc/st/mt/obc संघर्ष मोर्चा ,भगत सिंह छात्र मोर्चा,AISA,परिवर्तनकामी विद्यार्थी मोर्च ने तत्वाधान में हुआ।