बाबा विश्वनाथ मंदिर के रुद्राक्ष को देकर भारतीय संस्कृति के बारे में गवर्नर साहब को अवगत कराया

0
398
वाराणसीः हाई फाई वेलनेस अंतर्राष्ट्रीय फेस्टा 2023 साउथ कोरिया का उद्घाटन किया गया। इस सत्र में ग्योगसांगबुक डी प्रांत के राज्यपाल लीचेओलवू सहित काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संकाय प्रमुख प्रो. पी. के. गोस्वामी, पतंजलि योगपीठ से आचार्य बालकृष्ण, कुलपति गुजरात आयुर्वेद यूनिवर्सिटी डॉक्टर. मुकुल पटेल एवं भारतवर्ष दूतावास के  राजदूत निशिकांत सिंह द्वारा सहभागिता किया गया।
इस अवसर पर संकाय प्रमुख प्रोफेसर पी. के. गोस्वामी एवं समन्वयक वैद्य सुशील कुमार दुबे द्वारा आयुर्वेद संकाय के द्वारा प्रकाशित स्मारिका एवं बाबा विश्वनाथ मंदिर के रुद्राक्ष को देकर भारतीय संस्कृति के बारे में गवर्नर साहब को अवगत कराया गया।
प्रातः बूथ पर आयुर्वेद संकाय, चिकित्सा विज्ञान संस्थान के साउथ कोरिया में आठ बूथ बनाए गए थे जिस पर विषय विशेषज्ञों द्वारा साउथ कोरिया के मरीजों का नाड़ी परीक्षण वैद्य सुशील दूबे, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय का इतिहास प्रो पी. के. गोस्वामी, आयुर्वेदिक मनोचिकित्सा प्रो. ज्योति शंकर त्रिपाठी, शल्य क्रिया की जानकारी प्रो. शिव जी गुप्ता एवं डॉ. अरुण द्विवेदी, आहार के द्वारा स्वास्थ्य सेवानिवृत संकाय प्रमुख प्रोफेसर यामिनी भूषण त्रिपाठी, पंचकर्म चिकित्सा डॉ विजय श्रीवास्तव एवं योग के द्वारा स्वास्थ्य अमित कुमार द्वारा अवगत कराया गया।  साथ ही घरेलू चिकित्सा से स्वस्थ रहने के गुण बताए गए । सैकड़ो लोगों ने आयुर्वेद योग प्राकृतिक चिकित्सा आदि का लाभ लिया ।
उद्घाटन सत्र के समापन के समय आतिशबाजी एवं पटाखों से पूरा आसमान रोशन एवं गुंजायमान हो गया।

वैद्य सुशील कुमार दुबे
शाम को गवर्नर द्वारा ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय के चिकित्सको के साथ भोजन करते हुए भारतीय चिकित्सा पद्धति के बारे में जानकारी प्राप्त की एवं जानकर अत्यंत प्रसन्न हुए। उन्होंने कहा कि यदि भारतीय चिकित्सा पद्धति और कोरियन चिकित्सा पद्धति आपस में मिलकर कार्य करें तो भविष्य में मरीज के लिए बहुत बेहतर परिणाम होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here