5.2 किलो गाँजा के साथ अभियुक्त काबू

0
46

थाना लंका पुलिस टीम ने अवैध गांजा (5.2 किलो) के साथ अभियुक्त नरेश को किया गिरफ्तार

वाराणसीः सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं प्रभारी निरीक्षक लंका अश्विनी पांडेय के कुशल नेतृत्व में दिनांक 16.10.2023 को थाना लंका पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना एवं सर्विलान्स टीम की मदद से सघन चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को घेरघार कर लौटूबीर पुलिया के पास से पकड़ लिया गया जिससे पूछताछ कि गयी तो अपना नाम नरेश मंडल पुत्र चरितर मंडल निवासी ग्राम उड़ेन (बनकट्टा) थाना बेनीपट्टी जनपद मधुबनी बिहार (हाल पता किराए का मकान बुलबुल पंडित, शिवाजीनगर कालोनी, थाना लंका वाराणसी उम्र करीब 50 वर्ष बताया। पकड़े गये व्यक्ति के पास से एक प्लास्टिक की बोरी मे रखे पदार्थ के बारे में पूछताछ की गयी तो गांजा होना बताया जिसका वजन 5 किलो 200 ग्राम पाया गया। पकड़े गये व्यक्ति को कारण गिरफ्तारी बताते हुए समय करीब 19.30 बजे हिरासत पुलिस लिया गया। उपरोक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 0405/2023 धारा 8/20 NDPS ACT पंजीकृत करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

अपराध विवरणमु0अ0सं0 0405/2023 धारा 8/20 NDPS ACT थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-पता–  नरेश मंडल पुत्र चरितर मंडल निवासी ग्राम उड़ेन (बनकट्टा) थाना बेनीपट्टी जनपद मधुबनी बिहार (हाल पता  किराए का मकान बुल बुल पंडित , शिवाजीनगर कालोनी , थाना लंका वाराणसी उम्र करीब 50 वर्ष ।

गिरफ्तारी का दिनांक व समय दिनांक घटना 16/10/2023 को  समय 19.30 बजे लौटूबीर पुलिया के पास थाना लंका, वाराणसी ।

विवरण बरामदगी- प्लास्टिक के बोरे से दो पन्नियों में कुल 5 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद ।

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम

  1. उ0नि0 श्री आदित्य कुमार राय, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।
  2. हे0का0 626 संजय कुमार यादव, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।
  3. हे0का0 सन्तोष यादव, सर्विलान्स सेल, कमिश्नरेट वाराणसी।
  4. हे0का0 806 जितेन्द्र सिंह, क्राइम टीम, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।
  5. का0 2537 अमित कुमार शुक्ल, क्राइम टीम, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।
  6. का0 2022 मनोज कुमार सिंह, क्राइम टीम, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।
  7. का0 1507 चन्दन गौतम, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here