गाँधी-शास्त्री के आदर्शों को जीवन में उतारने की जरूरतः रीता सिंह

0
138

वाराणसीः महिला महाविद्यालय, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी के द्वारा अष्ट दिवसीय जयंती समारोह जिसका आयोजन राष्ट्रनायक महात्मा गाँधी और देश के पूर्व यशस्वी प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्म जयंती के अवसर पर 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर 2023 तक आयोजित किया गया। इस महत्वपूर्ण आयोजन का शीर्षक “स्वच्छता से श्रेष्ठता की ओर” रहा। इन आठ दिनों में इस आयोजन के अन्तर्गत कई महत्वपूर्ण शैक्षणिक-सांस्कृतिक एवं रचनात्मक के साथ- साथ सामाजिक कार्यक्रम संपन्न हुए।

प्रिंसिपल रीता सिंह

समापन समारोह के अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य महोदया एवं इस महत्वपूर्ण आयोजन की संरक्षिका, प्रोफ़ेसर रीता सिंह जी ने अपने वक्तव्य में बताया कि “इन दोनों महापुरुषों के जीवन को इन आठ दिनों में हमने जीने की कोशिश की तथा उनके बताए गए मार्ग को समझने की सकारात्मक कोशिश।”

इस दौरान छात्राओं ने कार्यक्रम के अन्तर्गत हुए कई प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करते हुए प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। रंगोली में भावना, वैष्णवी बजाज, श्रेया गुप्ता जबकि पोस्टर प्रतियोगिता में सौम्या सिंह, प्रज्ञा, तनु श्री। इसी क्रम में प्रेरक प्रसंग की प्रतियोगिता जिसे हिन्दी व अंग्रेजी दोनों भाषा में संपन्न किया गया। हिन्दी में अदिति मौर्या, चंचल शर्मा तथा वसुंधरा शर्मा ने स्थान प्राप्त किया वहीं अंग्रेजी में शुभांगी, आकांक्षा सिंह व खुशी सिंह ने स्थान प्राप्त किया। इसके आलावा नुक्कड नाटक प्रतियोगिता में क्रमशः सौम्या, हर्षिता व शालू की टीम ने स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर कार्यक्रम की समन्वयक प्रोफ़ेसर नीलम श्रीवास्तव तथा प्रोफ़ेसर सीमा तिवारी जी के साथ-साथ महाविद्यालय की अध्यापिका डॉ0 अंजली शर्मा डॉ. श्वेता कुमारी तथा अध्यापकों में डॉ० धीरेन्द्र नाथ चौबे, डॉ० धीरज, डॉ हरेराम प्रजापति के साथ-साथ सभी अध्यापक-अध्यापिकाएं तथा भारी संख्या में छात्राएं मौजूद रहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here