वाराणसीः पुआरीकलाँ स्थित तिनघरवा निवासी अनुज कुमार भारती ने आरोप लगाया है कि आरटीओ ऑफिस के बगल में स्थित इंडियन ऑयल कार्पोरेशन बॉटलिंग प्लांट के सुपरवाइजर प्रियव्रत सिंह ने 1.67 लाख रुपये पक्की नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे ऐंठ लिए हैं। यह बात तकरीबन दो साल पुरानी है।
श्रीमान जी अनुज कुमार दैनिक मजदूर था गैस प्लांट मे मेरे अंदर
जो लगातार ड्यूटी नहीं आ रहा था इस लिए उसको हटा दिया गया था
उसने कही से मेरे नकली हस्ताक्षर का इस्तेमाल करके मुझे ब्लैकमेल करने की काफ़ी दिनों से कोशिश कर रहा है। मै प्रतापगढ़ से हूँ और करीब 300 लोगो के स्टॉफ को मैनेज करता हूँ। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी का नंबरः 8604323028 है। मीडिया के मित्रों पीड़ित को न्याय दिलाने का उपक्रम करें। पीड़ित के अनुसार पुलिस की जानकारी में यह मामला है।