नमस्ते कर नमस्ते कर

3
282

नमस्ते कर नमस्ते कर
हाथ ना मिला प्रिय
ह्रदय से बात कर
नमस्ते कर नमस्ते कर।
ईशावास्यम इदं सर्वं
यत किञ्चजगत्यां जगत,
जान ले मेरे प्रिय भगत
हर प्राणी में प्रभु का वास
कण-कण में उसका ही निवास ,
इस बात को तू कर स्वीकार
नमस्ते कर नमस्ते कर।
हमारी संस्कृति का है उद्घोष
राम का नाम कृष्ण का घोष,
बिना स्पर्श दर्शन साकार
प्रभु का कर सब में साक्षात्कार ,
नमस्ते कर नमस्ते कर।
भीतर मेरे जो रहता है
तुझ में भी है वह विराजमान,
जुड़ा है एक विभु का तार
कर लें हम उसको ही नमस्कार,
सब में देखें उसका ही आकार
नमस्ते कर नमस्ते कर ।
स्पर्श तो है तन का काम
आत्मा का भला इसमें क्या लाभ
छूना कहां जरूरी है
बस पंचतत्व की दूरी है
भाव अपने करो पवित्र
फैलाओ स्नेह सम्मान का इत्र
वसुधैव कुटुंबकम हो आधार
नमस्ते कर नमस्ते कर


अमिता शर्मा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here