वाराणसी: दिनांक 11 मई 2020, मंडुवाडीह, COVID 19 एक जंग भूख के खिलाफ़ देव एक्सेल फाउंडेशन एवं प्रगति पथ फ़ाउंडेशन के संयुक्त तत्वधान में “COVID-19: एक जंग भूख के खिलाफ़” अभियान के अंतर्गत वाराणसी के रेड लाइट एरिया शिवदासपुर, मंडुवाडीह के कोरोना की कड़ी तोड़ने के लिए लॉक डाउन से प्रभावित जरूरतमन्द 20 नगरवधुओं (सेक्स वर्कर्स) को राहत खाद्य सामग्री व सेनेटरी पैड और नगरवधुओं के 50 बच्चों को स्नैक्स जैसे चाकलेट, बिस्किट, चिप्स व नूडल्स वितरित किया गया।
रेड लाइट एरिया के सेक्स वर्कर्स भी इस लॉक डाउन से प्रभावित हुईं है, किन्तु इन नगरवधुओं को किसी प्रकार की मदद नहीं मिल पा रही थी कुछ संस्थाओं ने इनके बीच राहत सामग्री वितरित कर इनकी सहायता की, लेकिन उनका सहयोग भी सीमित लोगों के बीच ही था, ऐसे 20 परिवारों को संस्था द्वारा चिन्हित किया गया जिनको राहत सामग्री नहीं मिल पाया था, उन्हीं जरूरतमन्द नगरवधुओं को संस्था द्वारा खाद्य सामग्री और सेनेटरी पैड वितरित किया गया। एक परिवार के लिए लगभग एक सप्ताह के लिए पर्याप्त मात्रा में आटा, चावल, दाल, तेल, नमक, मसाले व बिस्कीट एक राहत किट में रखा गया है। संस्था द्वारा सर्वेक्षण के दौरान पाया कि इन जरूरतमन्द नगरवधुओं के बच्चों को किसी प्रकार का स्नैक्स नहीं मिल पा रहा है, बच्चे निराश हो रहे हैं, उन बच्चों के मनोबल में वृद्धि के लिए स्नैक्स जैसे चाकलेट, बिस्किट, चिप्स व नूडल्स भी वितरित की गया।
वितरण कार्यक्रम में विनय सिंह, एडवोकेट गौतम सिंह, नीलम पटेल, दीपक पुजारी, अनिल कुमार, पप्पी आदि का सहयोग रहा।
रिपोर्ट राजकुमार गुप्ता वाराणसी