किसान नेताओं ने सौंपा सरकार को ज्ञापन

0
228

संयुक्त किसान मोर्चा(भारत) के देशव्यापी ज्ञापन सांसद सदस्यों को देने के अहवान के तहत वाराणसी के सांसद श्री नरेन्द्र मोदी जी , प्रधानमन्त्री भारत सरकार को ज़िलाधिकारी वाराणसी के द्वारा संयुक्त किसान मोर्चा(भारत) किसान जागृति संगठन के राष्ट्रीय महासचिव राजकुमार भारत,शीलम झा भारती महिला विंग की अध्यक्षा,व रजत शर्मा एडवोकेट युवा विंग के अध्यक्ष की
ओर से किसान नेताओं राजीव यादव,राम जन्म,रवि चन्द्रशेखर,ईरफान जाफरी,दशरथ कुमार,ललित नारायण,एकता शेखर गणमान्य अधिवक्ताओं की मौजूदी में वर्तमान वाराणसी सांसद एवं प्रधानमन्त्री के संसदीय क्षेत्र में हाज़िर ना होने के कारण उचित माध्यम द्वारा डिप्टी कमिश्नर,डीएम वाराणसी के सहायक अधिकारी को सौंप दिया।
शीलम झा भारती*
राष्ट्रीय अध्यक्ष
महिला विंग,एसकेएम,केजेएस
26सितम्बर 2022

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here