इलाहाबाद विवि में ए. के. कनौजिया परीक्षा नियंत्रक नियुक्त

0
35

प्रयागराजः इलाहाबाद विवि की कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में नॉर्थ हॉल में आयोजित कार्य परिषद की बैठक में नए शिक्षकों और गैर शिक्षक कर्मचारियों में लैब असिस्टेंट की भर्ती के अलावा कंट्रोलर परीक्षा नियंत्रक के चयन को कार्य परिषद द्वारा स्वीकृति दे दी गई। श्री ए के कनौजिया को परीक्षा नियंत्रक नियुक्त किया गया है। नवनियुक्त शिक्षकों में 10 आधुनिक एवं मध्यकालीन इतिहास विभाग में और 15 लॉ में हैं। इसके साथ 2 नियुक्ति कांट्रैक्ट पर फैमिली एंड कम्युनिटी साइंस विभाग में हुई। 30 लैब असिस्टेंट नियुक्त किए गए हैं।

* कार्य परिषद को सूचित किया गया कि विज्ञान परिषद द्वारा विश्वविद्यालय की जिस ज़मीन एवं भवन कमर्शियल इस्तेमाल माननीय उच्च न्यायालय ने अपने आदेश के द्वारा विश्वविद्यालय को वापिस सौंप दिया गया है। सभी सदस्यों ने इस उपलब्धि पर कुलपति के प्रयासों की सराहना की और बधाई देते हुए सदन की प्रशस्ति दर्ज की।

* कार्य परिषद द्वारा सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित गया की जिन शिक्षकों के प्रोबेशन अवधि पूरी हो उनको विभागाध्यक्ष एवं डीन की अनुशंसा पर कुलपति द्वारा कन्फर्म कर दिया जाए और कार्य परिषद की बैठक में इसकी सूचना से दी जाए।

* कार्य परिषद में पिछले दिनों हुए एकेडमिक काउंसिल और फाइनेंस कमिटी की मीटिंग के मिनट्स पारित करे गए।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here