आठ रेलवे स्टेशनों पर 9 से अधिक स्थानीय उत्पादों की बिक्री की जा रही है

0
66

वाराणसीः पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर स्वतंत्रता की 76वीं वर्षगाँठ के अवसर पर स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरी भव्यता एवं विस्तार के साथ  मनाया गया । इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव ने रेलवे स्टेडियम, लहरतारा में आयोजित भव्य समारोह में  ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। समारोह में रेलवे सुरक्षा बल , सेंट जान्स एम्बुलेंस , मंडल कला समिति तथा   पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट एण्ड गाइड जिला संघ की टुकड़ियों ने भाग लिया । इस अवसर पर वाराणसी मंडल के  अपर मंडल रेल प्रबंधक(इन्फ्रा) श्री राहुल श्रीवास्तव, अपर मंडल प्रबंधक(परिचालन) श्री आर के सिंह,मुख्य परियोजना प्रबंधक(गतिशक्ति)श्री कौशलेश सिंह,मंडल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती मोनिका श्रीवास्तव एवं कार्यकारिणी की सदस्याएं, सभी शाखाधिकारी तथा  मंडल कार्यालय पर कार्यरत  कर्मचारी गण  उपस्थित थे ।

परेड की सलामी के पश्चात मंडल रेल प्रबंधक  ने स्वतंत्रता की 76वीं वर्षगाँठ की शुभकामनाएँ देते हुए  अपने सम्बोधन में कहा कि  76 वर्ष पूर्व हमारा देश आज ही के दिन स्वतंत्र हुआ तथा हमें अंग्रेजी दासता से मुक्ति मिली थी। मैं देश की स्वतंत्रता हेतु अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों एवं देशभक्तों को नमन करता हूँ। इस राष्ट्रीय पर्व पर मैं सीमा पर तैनात सेना एवं सुरक्षा बल के जवानों के पराक्रम एवं कर्तव्यनिष्ठा की सराहना करता हूँ, जो विषम परिस्थितियों में भी देश की एकता एवं अखण्डता को अक्षुण्य बनाये रखने में अपना अतुलनीय योगदान दे रहे हैं।

पूर्वोत्तर रेलवे का वाराणसी मंडल अपने 204 स्टेशनों के माध्यम से यात्रियों को सुरक्षित, संरक्षित एवं आरामदायक यात्रा सुविधा उपलब्ध करा रहा है। हम पूर्वोत्तर रेलवे की आधारभूत संरचना एवं कार्यप्रणाली का आधुनिकीकरण कर यात्रियों को बेहतर एवं द्रुतगामी सुविधा प्रदान करने के लिये निरन्तर प्रयासरत हैं। कोरोना संक्रमण से उत्पन्न प्रतिकूल परिस्थितियों में भी हमारे रेलकर्मियों ने देश सेवा में अतुलनीय योगदान दिया है।

देश की एकता एवं अखण्डता के प्रति निष्ठा व्यक्त करने हेतु भारतीय रेल के 75 व्यस्ततम स्टेशनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के क्रम में अब तक वाराणसी मंडल के 12 स्टेशनों  पर 100 फीट ऊँचे राष्ट्रीय ध्वज लगाये गये हैं ।

हमारे लिये यह गौरव की बात है कि हमारे माननीय अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत वाराणसी मंडल के 05 स्टेशनों समेत भारतीय रेल के 508 स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा आज 06 अगस्त ,2023 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम  से रिमोट का बटन दबाकर किया ।  उक्त अवसर पर बनारस,वाराणसी सिटी,बलिया,देवरिया सदर एवं आजमगढ़  स्टेशन पर आयोजित भव्य समारोह में सांसदों एवं राज्य मंत्रियों की गरिमामयी उपस्थिति में माननीय प्रधानमंत्री द्वारा शिलान्यास किया गया ।

इसी क्रम में 07 जुलाई,2023 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा  वाजिदपुर,वाराणसी में आयोजित समारोह में 8200 करोड़ रुपये से ज्यादा लागत की रेल परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया। इसके अन्तर्गत गाजीपुर सिटी-औंड़िहार एवं औंड़िहार-जौनपुर रेल खण्ड के दोहरीकरण, भटनी-औंड़िहार रेल खण्ड के विद्युतीकरण एवं उत्तर प्रदेश राज्य में शत-प्रतिशत विद्युतीकरण  का लोकार्पण किया ।

“एक स्टेशन एक उत्पाद” के पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत वाराणसी मंडल पर 16 स्थाई स्टालों का निर्माण कर 8 स्टेशनों पर 9 से अधिक स्थानीय उत्पादों की बिक्री की जा रही है, जिससे समाज के गरीब वर्ग के लोगों को अपने उत्पादों को बढावा देने एवं आय का स्त्रोत अर्जित करने का अवसर प्रदान किया जा रहा है ।

वर्ष-2022-2023 के दौरान पूर्वोत्तर रेलवे ने हर क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है, जिनका विवरण निम्नवत है :-

आधारभूत संरचना के विकास के क्षेत्र में:

  • युसुफपुर-गाजीपुर सिटी (18.19किमी), मुफ्तीगंज-जौनपुर(14.16किमी), रामनाथपुर-झूँसी(10.67 किमी), सहतवार-बकुल्हाँ(25.49किमी), गौतमस्थान-माँझी(4.94 किमी), फेफना-रसड़ा(22.41 किमी), सठियांव-फरिहा(29.82किमी), क्रिहिड़ापुर-इंदारा(14.69 किमी), औंड़िहार-सादात(20.36 किमी) रेल खण्डों के 160 ट्रैक किमी का दोहरीकरण कार्य विद्युतीकरण के साथ पूरा किया गया है ।
  • इंदारा-दोहरीघाट(34.7 किमी) का अमानपरिवर्तन के साथ ही गाजीपुर सिटी-ताड़ीघाट (7.11 किमी) नई लाइन का कार्य पूर्ण किया गया ।
  • माँझी- बकुल्हाँ(07किमी), रसड़ा-इंदारा(28.22किमी), मऊ-सठियांव(30.07किमी), फरिहा-शाहगंज(40.5 किमी), भटनी- क्रिहिड़ापुर(46 किमी),मऊ-सादात(40 किमी) एवं झूँसी-प्रयागराज रामबाग(07 किमी) विद्युतीकृत लाइन के साथ दोहरीकरण का कार्य प्रगति पर है  । इसके साथ गाजीपुर घाट-ताड़ीघाट नई लाइन का कार्य भी प्रगति पर है ।
  • मंडल के हथुआ-पंचदेवरी (सिंगल लाइन) रेल खंड के विद्युतीकरण के साथ ही वाराणसी मंडल के सभी रेल खंडों के विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण हो गया है। वर्तमान में वाराणसी मण्डल पर कुल 1312.93 रूट किमी.  रेल खंड के विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण होने से कार्बन उत्सर्जन में काफी कमी आयी है।
  • मंडल के सादात,सिसवां बाजार,ताजपुर डेहमाँ,गौतमस्थान, इंदारा,ढोंढाडीह,चिलकहर,हंडिया खास, निगतपुर,देवरिया सदर,उनौला,चित्तबड़ागाँव,सहतवार,गंगौली हाल्ट, मुफ्तीगंज, सहेड़ी हाल्ट, केराकत, रसड़ा, बसुचक हाल्ट, कछवां, राजातालाब, फरिहा एवं सठियांव स्टेशनों पर पैदल उपरिगामी पुल का प्रावधान किया गया है । इसी क्रम में महेन्द्रनाथ हाल्ट एवं पिपराईच स्टेशनों पर पैदल उरिगामी पुल के लिए गर्डर लाँचिंग का कार्य किया गया ।
  • मंडल के झूँसी,इंदारा,ताजपुर डेहमां, क्रिहिड़ापुर, ढोंढाडीह, सादात,गौतम स्थान,रामनाथपुर, शाहबाजकुली,रसड़ा, चिलकहर, सठियांव,फरिहा,कुसुम्ही,गौरी बाजार,सरदार नगर,सहतवार, कोपासम्होता,घोषी,अमिला हाल्ट एवं मुरादपुर हाल्ट  स्टेशनों के प्लेटफार्मों के विस्तार एवं उच्चीकरण किया गया ।
  • मंडल के दुधई,रामकोला,माहपुर, सादात,भीटी तथा हंडिया खास स्टेशनों पर दिव्यांग जनों हेतु शौचालय का निर्माण पूर्ण किया गया है ।
  • आधारभूत संरचना के विकास के क्रम में गाजीपुर सिटी,सादात एवं औंड़िहार स्टेशनों पर प्री नॉन इंटरलॉकिंग एवं नॉन इंटरलॉकिंग कार्य सफलता पूर्वक सम्पन्न किया गया ।

 

आय के क्षेत्र में:

  • वर्तमान वित्त वर्ष में माह जुलाई, 2023 तक 01.59 करोड़ यात्रियों ने यात्रा की, जो गत वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 28.60% अधिक है।
  • वर्तमान वित्त वर्ष में यात्री यातायात से रू०387.87 करोड़ की आय हुई, जो गत वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 21.77% अधिक है। इसी प्रकार संड्री आय 4.25 करोड़ की आय हुई, जो गत वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 4.67% अधिक  है।
  • इस वित्त वर्ष में माह जुलाई, 2023 तक बिना टिकट, अनियमित रूप से बिना बुक किये सामान के मामले पकड़े गये यात्रियों से कुल रू०15.09 करोड़ रेल राजस्व की प्राप्ति हुई है ।
  • वर्तमान वित्त वर्ष में माह जुलाई, 2023 तक सकल राजस्व के रूप में रू० 428.07 करोड़ की प्राप्ति हुई, जिसमें से रू०409.59 करोड़ कोचिंग से, रू०14.22 करोड़ माल यातायात से तथा रू० 4.25 करोड़ सण्ड्री आय से प्राप्त हुई है  ।

 

गाड़ियों के संचलन क्षमता के क्षेत्र में:

  • इस वर्ष के दौरान मंडल के विभिन्न खंडो में कुल 265.83 किमी. माधोसिंह –हंडिया खास,भटनी-इंदारा,वाल्मीकिनगर-कप्तानगंज,मसरख-थावे,फेफना-इंदारा रेल खण्ड की गति बढ़ाकर 110 किमी किया गया ।
  • उत्तर रेलवे वाराणसी जं से 07 जोड़ी गाड़ियों का टर्मिनल परिवर्तित कर इन गाडियों को पूर्वोत्तर रेलवे के बनारस स्टेशन से तथा 02 जोड़ी गाड़ियों को वाराणसी सिटी से चलाया जा रहा है ।
  • इस वित्त वर्ष में 03 जोड़ी गाड़ियों में एल.एच.बी. रेक के प्रावधान करके वाराणसी मंडल पर आधुनिक तकनीक से युक्त कुल 21 मेल/एक्सप्रेस एवं सुपरफास्ट गाड़ियाँ एल.एच.बी. रेकों से संचालित की जा रहीं है ।
  • परिचालन की सुगमता हेतु छपरा-बलिया रेल खण्ड में नया ब्लॉक स्टेशन माँझी एवं औंड़िहार-जौनपुर रेल खण्ड में नया ब्लॉक स्टेशन केराकत ओपेन किया गया है तथा इन दोनों स्टेशनों पर आधुनिक सिगनलिंग के साथ-साथ इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग का प्रावधान किया गया है ।
  • वर्ष 2022-2023 के दौरान कुल 16 स्टेशनों (औड़िहार जं0, सादात, झुंसी, इँदारा जं0, किरिहिरापुर, बकुलहाँ, सठियांव, आज़मगढ़, फरिहा, मांझी, चिलकहर, रसड़ा, सुरेमनपुर, रामनाथपुर, मुफ्तीगंज एवं  केराकत) पर इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग की कमीशनिंग कार्य संपन्न किया गया। इसी क्रम में बनकटा स्टेशन पर नये डोमिनो पैनल की स्थापना भी की गयी ।
  • सीवान एवं औड़िहार जंक्शन स्टेशनों पर डाटालागर इंट्री की शुरुआत की गई। इस प्रकार वर्तमान समय में मंडल के कुल 10 स्टेशनों पर डाटालागर के द्वारा गाड़ियों के आगमन/प्रस्थान का समय स्वतः अपडेट हो रहा है ।
  • मण्डल के कुल 10 स्टेशनों सरायरानी,अहिमनपुर,सागरपाली,माहपुर,  रेवती, सैदाबाद, ताजपुर डेहमा, शहबाजकुली, ढोंढाडीह तथा जंगीगंज को नान-क्रासिंग स्टेशन में परिवर्तित करते हुए  इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग आधारित आई.बी.एस. के रूप में परिवर्तित किया गया है जिससे मैन पावर की बचत हुई है ।
  • कोचिंग डिपो बनारस में एक नये पिट व्हील लेथ मशीन की स्थापना की गयी। यानों के पहियों को बिना उसे अलग किये ही मरम्मत का कार्य किया जाने लगा है। इससे अनुरक्षण कार्य में लगने वाले समय में कमी आयी है और श्रम की भी बचत हो रही है। इसके पूर्व इस कार्य के लिये पहियों को गोरखपुर भेजा जाता रहा था।

यात्री सुविधा के क्षेत्र में:

  • वर्तमान वित्त वर्ष में पूर्वोत्तर रेलवे के तीनों मण्डलों में प्रथम रहते हुये वाराणसी मण्डल द्वारा बनारस स्टेशन पर रेल कोच रेस्टूरेंट का संचालन प्रारंभ कराया गया साथ ही वाराणसी सिटी स्टेशन पर रेल कोच रेस्टुरेंट के निर्माण का कार्य प्रगति पर है।
  • वर्तमान में एक स्टेशन एक उत्पाद योजना के अंतर्गत मण्डल के 07 स्टेशनों पर 08 स्टॉल संचालित है। – इस वित वर्ष में पूर्वोत्तर रेलवे के तीनों मण्डलों में प्रथम रहते हुये वाराणसी मण्डल द्वारा मण्डल के 08 स्टेशनो पर 17 वॉटर वेडिंग मशीन की सुविधा प्रदान की गई।
  • यात्री सुविधा हेतु बलिया स्टेशन पर एक सेट (02 अदद) एस्केलेटर तथा बनारस स्टेशन के PF-8 पर 01अदद लिफ्ट की स्थापना की गयी। इसके अतिरिक्त गाजीपुर सिटी स्टेशन पर 01 अदद लिफ्ट तथा देवरिया सदर स्टेशन पर 01 सेट (02 अदद) एस्केलेटर की स्थापना का कार्य प्रगति पर है जिसे मार्च 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा।
  • बनारस रेलवे स्टेशन पर VIP लाउंज / AC लाउन्ज, महिला/पुरुष डोरमेट्री रूम में एक-एक नया AC (2 टन-03 अदद) लगाया गया।
  • देवरिया सदर स्टेशन पर यात्री सुविधा हेतु एक सेट एस्कलेटर की स्थापना की गयी। गाज़ीपुर स्टेशन पर यात्री सुविधा हेतु एक अदद  लिफ्ट की स्थापना की गयी ।
  • बलिया स्टेशन पर फसाड लाइटिंग लगायी गयी । कुसम्ही व चौरी-चौरा स्टेशन पर क्रमशः 05 अदद व 03 अदद हाई मास्ट लगाये गए ।
  • गाजीपुर, औड़िहार स्टेशनों व डेमू शेड औड़िहार पर 58 अदद एयर सर्कुलेटिंग पंखे लगाए गए इसके साथ ही प्रयागराज रामबाग स्टेशन के महिला व पुरूष फर्स्ट क्लास वेटिंग हॉल, रिटायरिंग रूम तथा अधिकारी रेस्ट हाउस में 1.5 टन के 06 अदद ए०सी० लगाये गए ।
  • मण्डल के भटनी जंक्शन स्टेशन पर सभी प्लेटफार्मों पर कोच गाइडेंस सिस्टम का प्रावधान किया गया है ।  इस कार्य से यात्रियों को अपने आरक्षित कोच की स्थिति की जानकारी एक LED आधारित डिस्प्ले के माध्यम से सम्भव हो सकी है ।
  • भटनी जं0 स्टेशन पर फ़ाइव लाइन ट्रेन इंडिकेशन बोर्ड का प्रावधान किया गया है, जिस पर गाड़ियों के आगमन/प्रस्थान की सूचना तथा विज्ञापनों का प्रसारण किया जा सकेगा । प्लेटफार्म संख्या-1, 2, 3 तथा 4 पर कोच गाइडेंस सिस्टम का प्रावधान किया गया है । साथ ही स्टेशन पर 6 अदद सिंगल लाइन ट्रेन इंडिकेशन बोर्ड का भी प्रावधान किया गया है। जिससे गाड़ियों के आवागमन की सूचना NTES के माध्यम से सम्भव हो सकी है ।
  • मण्डल के छपरा ग्रामीण स्टेशन तथा गाजीपुर सिटी पर नये अनारक्षित टर्मिनल का प्रावधान किया गया   है ।
  • मण्डल के देवरिया सदर, सीवान जंक्शन, छपरा जंक्शन, मऊ जंक्शन और वाराणसी सिटी स्टेशनों पर प्रतीक्षालय में LCD  ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड उपलब्ध कराया गया है, जिस पर गाड़ियों के आवागमन-प्रस्थान की सूचना का प्रसारण हो रहा है ।
  • मण्डल के सरायमीर, मुहम्मदाबाद तथा रसड़ा स्टेशनों पर ऑटो अनाउंसमेंट सिस्टम का प्रावधान किया किया गया । मण्डल के खुरहट, पटेरही, तरांव, केराकत तथा आंकुसपुर स्टेशनों पर  मैनुअल  अनाउंसमेंट सिस्टम का प्रावधान किया गया है ।
  • मण्डल के सरायमीर, मुहम्मदाबाद, रसड़ा, प्रयागराज रामबाग, राजवारी, कादीपुर तथा सारनाथ स्टेशनों पर  डिजिटल घड़ी का प्रावधान किया गया है ।
  • यात्रियों की सुविधा के लिये 23 स्टेशनों पर इस वर्ष पैदल उपरिगामी पुल का निर्माण तथा  21 स्टेशनों पर उच्च तल प्लेटफार्म के निर्माण एवं विस्तार का कार्य पूरा किया गया ।
  • मऊ जं, वाराणसी सिटी, देवरिया सदर तथा सीवान जं स्टेशनों पर अतिरिक्त ट्रेन डिस्पले बोर्ड का प्रावधान किया गया है ।•       वाराणसी मंडल  पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत  पुनर्विकास के लिए चिन्हित 18 स्टेशनों के अतिरिक्त  वाराणसी मंडल का छपरा स्टेशन पुनर्विकास के लिए चिन्हित किया गया है ।
  • यात्री सुविधा के कार्यों के अंतर्गत देवरिया सदर स्टेशन पर के ले-आउट करेक्सन का कार्य न्यूनतम अवधि के वियोजन के अंतर्गत सफलतापूर्वक पूरा कराया गया है । इस कार्य से स्टेशन रेक हेंडलिंग तथा शंटिंग के कार्य और अधिक सुविधाजनक हो गये हैं ।

सुरक्षा के क्षेत्र में:

  • रेलवे सुरक्षा बल द्वारा  कुल 10852 मेल/एक्सप्रेस गाडियों का स्कोर्ट कराया गया तथा चेनपुलिंग में कुल 959 गिरफ्तारी की गयी।
  • रेलवे सुरक्षा बल द्वारा रेल अधिनियम के अन्तर्गत 3619 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर कुल रु13,00,250/- जुर्माना वसूला गया तथा प्ली वार्गेनिंग के तहत 64 मामलों में रु०8,57,000/- रेलवे क्षतिपूर्ति के रूप में वसूला गया।
  • रेलवे सुरक्षा बल  द्वारा रेल सम्पत्ति (अवैध कब्जा) अधिनियम के अन्तर्गत 39 मामले पंजीकृत किये गये जिसमें 58 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी जिनसे रु० 1,83,312/- कीमत की चोरी हुई  रेल सम्पत्ति बरामद की गयी।
  • रेलवे सुरक्षा बल  द्वारा यात्री सामानों की चोरी से संबंधित 33 मामले पंजीकृत कराये गये जिसमें राजकीय रेल पुलिस के सहयोग से 25 व्यक्तियों को गिरफ्तारी की गयी जिनसे रु०18,000/- समेत  35 मोबाईल एवं 01 टेबलेट आदि बरामद किया गया।
  • रेलवे सुरक्षा बल द्वारा कुल 56 बच्चों (30 लड़कों एवं 26 लड़कियों) का रेस्क्यू  किया गया जिन्हे अधिकृत संस्था के माध्यम से उनके परिजनों को सुपूर्द किया गया।
  • रेलवे सुरक्षा बल द्वारा अवैध शराब की तस्करी करने वालों के विरुद्ध की गयी कार्यवाही में कुल रु 7,11,069/- की शराब बरामदगी कर 14 व्यक्तियों को न्यायिक अभिरक्षा में सुपूर्द किया गया ।

कर्मचारी कल्याण के क्षेत्र में   अनुकम्पा के आधार पर मण्डल में कुल 36 नियुक्तियाँ की गई। इसके अतिरिक्त निर्धारित समयावधि में कुल 1416 कर्मचारियों को पदोन्नति का लाभ प्रदान किया गया तथा 187 कर्मचारियों को वित्तीय उन्नयन का लाभ दिया गया है । इसके अतिरिक्तSBF के अन्तर्गत कर्मचारियों के बच्चों को उच्च तकनीकी शिक्षा हेतु रु.13,14,000/- छात्रवृति के तौर पर प्रदान किया गया। लम्बी बीमारी से ग्रसित कर्मचारियों को रु.14,40,000/-  की सहायता राशि प्रदान की गई। चिकित्सा के क्षेत्र में:-यात्रियों को चिकित्सकीय सुविधा प्रदान करने हेतु मंडल के छपरा, सीवान, बलिया, देवरिया सदर, गाजीपुर सिटी, मऊ, प्रयागराज रामबाग, बनारस एवं ज्ञानपुर रोड स्टेशनों पर आपातकालीन मेडिकल कक्ष स्थापित किया गया है ।•            कर्मचारियों की सुविधा के लिए मंडल चिकित्सालय में संविदा पर परामर्श चिकित्सक, साईंकेट्रिक्स एवं नाक,कान गला रोग विशेषज्ञ की प्रतिनियुक्ति की गयी है ।मंडल चिकित्सालय द्वारा  स्वास्थ्य इकाई मऊ में गंभीर मरीज के आपातकालीन उपचार के लिए दो निजी अस्पताल को सूचीबद्ध किया गया है।स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंडल कला समिति द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतिकरण एवं भारत स्काउट एण्ड गाइड जिला संघ के स्काउट एण्ड गाइडों ने स्वच्छता  पर  नुक्कड़ नाटक का मंचन कर उपस्थित कर्मचारियों को स्वच्छता कायम रखने हेतु  अप्रोप्रियेट बिहेवियर अपनाने हेतु जागरूक किया । स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित परेड में शामिल प्रत्येक टुकड़ी यथा रेलवे सुरक्षा बल,स्काउट गाइड जिला संघ तथा मंडल कला समिति को मंडल रेल प्रबंधक ने नगद पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की ।कार्यक्रम का कुशल संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन  वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री समीर पॉल ने किया ।

अशोक कुमार

जन संपर्क अधिकारी,वाराणसी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here