ईरी फिलिपींस ने प्रो. श्रवण कुमार सिंह को चावल प्रजनन पर भाषण के लिए आमंत्रित किया

0
72

अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान (ईरी) फिलिपींस ने बीएचयू के प्रोफेसर श्रवण कुमार सिंह को ‘छठे अंतरराष्ट्रीय चावल कांग्रेस’ जो कि 16 से 19 अक्टूबर 2023 के दौरान मनीला फिलिपींस में आयोजित की गई है उनके भाषण के लिए आमंत्रित किया है । प्रो. सिंह अपना भाषण ‘शॉर्ट ड्यूरेशन हाई यील्डिंग वैराइटीज में रेवोल्यूशनाइज एग्रीकल्चर प्रोडक्शन इन ईस्टर्न इंडिया’ को प्रस्तुत करने फिलिपींस के लिए 14 अक्टूबर 2013 को प्रस्थान कर रहे हैं। इस चावल कांग्रेस का विषय है ‘एक्सीलरेटिंग ट्रांसफारमेशन ऑफ राइस – बेस्ड फूड सिस्टम्स फ्रॉम जीन टू ग्लोब’। इस कांग्रेस में विश्व के करीब 65 देशों के 1000 से अधिक चावल वैज्ञानिकों के भागीदारी की उम्मीद है । प्रो. सिंह ने बताया कि चावल विश्व के प्रमुख खाद्य फसलों में आता है तथा यह विश्व के 50% से अधिक जनता का प्रमुख खाद्य स्रोत है। उन्होंने बताया कि भारत आज विश्व का नंबर एक चावल निर्यातक देश है तथा पिछले वर्षों भारत ने करीब 65000 करोड रुपए से अधिक मूल्य का चावल निर्यात किया‌।

अतः विश्व के खाद्य एवं पोषण तथा मुद्रास्फीति नियंत्रण में भारत के चावल सप्लाई का महत्वपूर्ण स्थान है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here