वाराणसीः ग्लोबल लीडर्स फाउंडेशन के तत्त्वावधान में नेपाल के काठमांडू में °सामाजिक और आर्थिक विकास का वैश्वीकरण पर असर विषय पर भारत-नेपाल मैत्री शिखर सम्मेलन का आयोजन दिनांक 27 अक्टूबर 2023 को किया गया।
इस अवसर पर एनिस्थिसिया विभाग, चिकित्सा विज्ञान संस्थान, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के राजीव कुमार दुबे को निश्चेतना एवं गहन चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए विलियम टी. जी. मॉर्टन चिकित्सा शिक्षा सम्मान-2023 प्रदान किया गया। डॉ. राजीव वर्त्तमान में निश्चेतना एवं गहन चिकित्सा विभाग में प्राध्यापक और वरिष्ठ चिकित्सक के रूप में कार्यरत हैं। इस सम्मेलन में भारत और नेपाल के विभिन्न वैज्ञानिक, शिक्षाविद और राजनायिक सम्मिलित हुए। डॉ. राजीव ने इस अवसर पर अपना शोधपत्र भी प्रस्तुत किया।
सम्पर्क सूत्र- डॉ. राजीव कुमार दुबे- 9839927283