कार्यालयी कामकाज में हिंदी के लक्ष्य के अनुरूप उपयोग के लिए हिंदी अधिकारी डॉ. विचित्रसेन गुप्त ने की चर्चा

0
166
डॉ. विचित्रसेन गुप्त, हिन्दी अधिकारी एवं सहायक कुलसचिव - स्कूल बोर्ड, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी


काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक सम्पन्न

वाराणसी, 06 अक्टूबर। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक केन्द्रीय कार्यालय के समिति कक्ष संख्या-1 में आज दिनांक 06 अक्टूबर, 2023 को अपराह्न 3.30 बजे माननीय कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। प्रारंभ में हिंदी अधिकारी डॉ. विचित्रसेन गुप्त के स्वागत भाषण के पश्चात् निम्नलिखित कार्यसूची के अनुसार कार्यालयी कामकाज में हिंदी का लक्ष्यानुरूप उपयोग सुनिश्चित करने के लिए विस्तार पूर्वक चर्चा की गई और आवश्यक निर्णय लिए गए।

  1. हिंदी तिमाही प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की गई।
  2. वार्षिक कार्यक्रम में निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति– इस संदर्भ में राजभाषा विभाग, गृहमंत्रालय द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप हिंदी पत्राचार (100%) एवं हिंदी टिप्पण (75%) करने वाले कार्यालयों की सराहना की गई। साथ ही, जिन कार्यालयों द्वारा अपेक्षित अनुपालन नहीं किया जा रहा है उनसे अनुरोध किया गया कि वे लक्ष्य प्राप्ति हेतु सघन प्रयास करें।
  3. जांच बिंदु का सुदृढ़ीकरण – इस संदर्भ में संयुक्त सचिव, भारत सरकार के कार्यालय ज्ञापन के माध्यम से हिंदी में कार्यालयीन कामकाज हेतु प्रेषित राजभाषा संबंधी जांच-बिन्दु के समुचित अनुपालन संबंधी विभिन्न मदों पर समीक्षा की गई।
  4. नई वेबसाइट का द्विभाषीकरण– विश्वविद्यालय की नई बेबसाइट के द्विभाषीकरण के संदर्भ में विश्वविद्यालय के हिंदी अधिकारी डॉ. विचित्रसेन गुप्त द्वारा अवगत कराया गया कि नई वेबसाइट पर उपलब्ध लगभग 80 प्रतिशत सामग्री का द्विभाषीकरण (हिंदी-अंग्रेजी) कर दिया गया है शेष सामग्री का अनुवाद कार्य शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जाएगा।
  5. राजभाषा विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप हिंदी पुस्तकों की खरीद –इस संदर्भ में विश्वविद्यालय के पुस्तकालयाध्यक्ष महोदय ने अवगत कराया कि हिंदी पुस्तकों की खरीद हेतु निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति की ओर अग्रसर हैं।
  6. क एवं ख क्षेत्रों से अंग्रेजी में प्राप्त होने वाले पत्रों के उत्तर अधिक से अधिक हिंदी में दिए जाएं।
  7. सभी संस्थान/संकाय/कार्यालय अपने यहाँ विभागीय राजभाषा कार्यान्वयन उपसमिति की नियमित बैठकें आयोजित करके हिंदी में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करें और उसमें बढ़ोत्तरी हेतु आवश्यक उपाय सुनिश्चित करें। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में माननीय कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन ने उक्त बिंदुओं पर अपनी सहमति प्रदान करते हुए निर्देशित किया कि-

विश्वविद्यालय के गैर हिंदी भाषी कार्मिकों हेतु हिंदी भाषा प्रशिक्षण प्रदान किया जाए। इसके लिए हिंदी विभाग से सहयोग लिया जाए।

साथ ही, अधिक से अधिक गैर-शिक्षण कार्मिकों को कंप्यूटर पर हिंदी प्रशिक्षण प्रदान किया जाए।
उक्त बैठक में विशेष रूप से कुलसचिव-प्रो. अरुण कुमार सिंह, निदेशक, चिकित्सा विज्ञान संस्थान-प्रो. शंखवार,   निदेशक-प्रबंध शास्त्र संस्थान-प्रो. एस.के. दूबे, निदेशक विज्ञान संस्थान-प्रो. ए.के. त्रिपाठी, कला संकाय के प्रो. राज कुमार, प्राचार्या महिला महाविद्यालय-प्रो. रीता सिंह, उपनिदेशक- भारत कला भवन-डॉ. जसमिंदर कौर, वित्ताधिकारी-अभय कुमार ठाकुर, पुस्तकालयाध्यक्ष-डी.के. सिंह, सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी-डॉ. राजेश सिंह, संयुक्त कुलसचिव-डॉ. एस.पी. माथुर, संयुक्त कुलसचिव-डॉ. संजय कुमार, उपकुलसचिव-दु. वेणुगोपाल, आनंद विक्रम सिंह, अजय कुमार एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

इस अवसर पर हिंदी अनुवादक-श्री रमेश सिंह, अंशुमान पटेल, कीर्ति शंकर इत्यादि ने अपेक्षित सहयोग प्रदान किया।

डॉ. विचित्रसेन गुप्त, हिंदी अधिकारी
Dr. VICHITRASEN GUPTA, Hindi Officer
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय
Banaras Hindu University
वाराणसी Varanasi – 221005
8004932560, 09450786846

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here