बोकारो : बोकारो के सिटी सेन्टर, सेक्टर-4 में इलेक्ट्रो होम्योपैथ की पद्घति के अविष्कारक व सिद्धान्तकार डॉ काउंट सीजर मैंटी का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। डॉ काउंट सीजर मैंटी के 212 वे जन्मोत्सव पर प्रिया क्लिनिक के डायरेक्टर व झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी, (स्वास्थ्य विभाग) के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ परमानन्द चन्द्रवंशी ने दीप प्रज्वलित कर उनके फ़ोटो पर माला अर्पित कर पुष्पांजलि की तथा अपने सम्बोधन में कहा कि वर्तमान समय में जड़ी – बूटी, हर्बल, इलेक्ट्रो होम्योपैथीक, के शत -प्रतिशत सफलता के साथ कम खर्च में जटिल व असाध्य रोगों का इलाज संभव हो रहा है। डॉ काउंट सीजर मैंटी की इलेक्ट्रो होम्योपैथ अविष्कार व सिद्धान्त की पद्घति से लसिका व रक्त को शुद्ध कर रोग समूल जड़ से नष्ट हो जाता है व आज हो भी रहा है, इसी को देखते हुए राजस्थान प्रदेश की सरकार ने इलेक्ट्रो होम्योपैथ की सरकारी मान्यता प्रदान कर दी है। उसी प्रकार “केंद्र सरकार पूरे भारतवर्ष में देर न करते हुए इलेक्ट्रो होम्योपैथीक चिकित्सा पद्धति को सरकारी मान्यता प्रदान करें, यह आज की आधुनिक चिकित्सा पद्धति में बहुत ही सस्ता व गुणकारी भी है । उक्त अवसर पर डॉ विश्वजीत कुमार ने कहा कि हमारे झारखंड राज्य में भी जड़ी -बूटी, व हर्बल पेड़ पौधों का भंडार भरा पड़ा है। वर्तमान हेमंत सरकार हर्बल इलेक्ट्रो होम्योपैथीक चिकित्सा पद्धति पर विशेष ध्यान दे, ताकि गाँव – घर कस्बे मुहल्लों में रहनेवाले तक सस्ती व गुणकारी दवा पहुँच सके। मंच का संचालन करते हुए डॉ मनोज कुमार ने कहा कि कोरोना वैश्विक आपदा ने यह बात दिया कि “लौट चलो प्राक्रतिक की ओर” हर्बल इलेक्ट्रो होम्योपैथीक अपनाओ औऱ शरीर निरोग पाओ। उक्त अवसर पर चास स्थित कैलास नगर, प्रिया क्लिनिक में निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया था, जहाँ काफी लोगों को मुफ्त चिकित्सा व मुफ्त दवा का वितरण किया गया।
बोकारो के सिटी सेन्टर, सेक्टर-4 में इलेक्ट्रो होम्योपैथ की पद्घति के अविष्कारक व सिद्धान्तकार डॉ काउंट सीजर मैंटी का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। डॉ काउंट सीजर मैंटी के 212 वे जन्मोत्सव पर प्रिया क्लिनिक के डायरेक्टर व झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी, (स्वास्थ्य विभाग) के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ परमानन्द चन्द्रवंशी ने दीप प्रज्वलित कर उनके फ़ोटो पर माला अर्पित कर पुष्पांजलि की तथा अपने सम्बोधन में कहा कि वर्तमान समय में जड़ी – बूटी, हर्बल, इलेक्ट्रो होम्योपैथीक, के शत -प्रतिशत सफलता के साथ कम खर्च में जटिल व असाध्य रोगों का इलाज संभव हो रहा है।

इस मौके पर डॉ मनोज कुमार, डॉ दीपक कुमार आनंद, डॉ अनिता चन्द्रवंशी, संदीप गिरी, प्रत्युष कुमार, विकास (बबलू) , समुंदर कुमार, प्रिया कुमारी, कुमकुम कुमारी, सत्यजीत कुमार, समरजीत कुमार, सुरजीत कुमार , नगर का गण्यमान्य व्यक्ति, समाज सेवी व्यवसायीकगण मास्क व सोशल दूरी का पालन करते हुए उपस्थित रहे।