वाराणसीः तैराकी अंतर संकाय का शुभारंभ आज दिनांक 17_ 10 -2023 साय 4:00 बजे शुरू हो गया है। आयोजक सचिव डॉक्टर कविता वर्मा द्वारा बताया कि अंतर अंतर पुरुष एवम महिला संकाय तैराकी चैंपियनशिप में पुरुष एवम महिला वर्ग में कुल 14 संकाय प्रतिभा कर रही हैं।

आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर मयंक नारायण सिंह थे एवम सर ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए आगामी पूर्वी क्षेत्रीय विश्वविद्यालय तैराकी प्रतियोगिता मैं अच्छा प्रदर्शन करने हेतु शुभकामनाएं दी । एवम अतिथियों एवं मुख्य अतिथि का स्वागत डॉक्टर कविता मीणा संयोजक तथा डॉक्टर अभिजीत मंडल संयोजक पुरुष वर्ग के द्वारा किया गया। आज 50 मीटर फ्रीस्टाइल में 11 हिट हुई है जिसका फाइनल कल समापन समारोह में किया जाएगा तथा 50 मी बैक स्ट्रोक महिला वर्ग में आयुषी उपाध्याय विधि संकाय से 45.45 सेकेंड समय से प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा 50 मीटर बैक स्ट्रोक पुरुष वर्ग में गौरव मिश्रा कला संकाय ने 41.62 का समय देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
उद्घाटन समारोह के दौरान विश्वविद्यालय क्रीडा परिषद के सचिव प्रोफेसर अर्चना सिंह, डॉक्टर राजीव कुमार सिंह, सहायक निदेशक डॉक्टर खुर्शीद अहमद, डॉ प्रदीप खलखो, डॉ धीरेंद्र तिवारी ,डॉक्टर वैभव राय, डॉक्टर हरिराम यादव, रोबिन सिंह, प्रमोद यादव ,प्रोफेसर निर्मला हीरो, àसंगीता राय,गोपाल कृष्ण मौजूद थे। तैराकी प्रतियोगिता का संचालन प्रियंका यादव सह अयोजन सचिव के द्वारा किया गया। निर्णायक मंडल विशेश्वर द्विवेदी, ललित यादव, चंद्रनाथ मित्र,कुल सहनी, आकाश यादव, कृष्णा कुमार, अंजलि कुशवाहा, अजय सिंह, अजय यादव, नसीम अहमद, गौरी शंकर, राहुल पटेल, राहुल पाल, सिनोद, शशिकांत, मणि शंकर, रवि शंकर, गौरी शंकर, राजीव मौजूद थे।