

बोकारो : नियोजन की मांग को लेकर विस्थापित अप्रेन्टिस संघ का बीएसएल प्रशासनिक भवन के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना दूसरे दिन शनिवार को भी जारी रहा। बीती रात को विस्थापित अप्रेन्टिस आपनी मांगो को लेकर डटे रहे। ठंड में अलाव जलाकर रात भर मुख्य गेट के पास जमे रहे। शनिवार को धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को संबोधित करते वक्ताओं ने कहा कि प्रबन्धन विस्थापितों के प्रति कितना असंवेदनशील है कि हम कल सुबह से डटे हैं रात भर ठंड में सिहरते रहे हैं और अधिकारी चैन की नींद सोते रहे। ना ही बीएसएल, ना ही जिला प्रशासन का कोई अधिकारी और ना ही कोई जन प्रतिनिधि अभी तक खोज खबर लेने पहुँचा है। इनकी नज़रों में हम विस्थापितों की कोई अहमियत नहीं है। मौके पर दीपिका सिंह, मंजु कुमारी, रीता, दुर्गा चरण महतो, अरविंद कुमार, अमजद हुसैन, राकेश सिंह, प्रमोद कुमार, शाहिद रज़ा, किशोर कुमार, रवि शंकर, कैसर इमाम, विकास प्रामाणिक, सुनील कुमार, प्रदीप सोरेन, कन्हाई, बसंत नारायण मांझी, अनिसुल जामी, साहिद अंसारी समेत सैकड़ो विस्थापित मौजूद थे।
धनबाद सांसद के पहल के बाद समाप्त हुआ धरना
शुक्रवार से चल रहे विस्थापित अप्रेन्टिस संघ का अनिश्चितकालीन धरना धनबाद सांसद पीएन सिंह द्वारा संघ सदस्यों से फ़ोन से वार्ता के बाद स्थगित कर दिया गया। संघ सदस्य अमज़द हुसैन ने बताया कि सांसद ने आश्वस्त किया है कि बीएसएल के डायरेक्टर इंचार्ज के साथ बात हो चुकी है, दस दिन के अंदर उनके साथ सकारात्मक वार्ता करवाएंगे। इसीलिए माननीय सांसद का सम्मान करते हुए उनके कहने पर चल रहे आंदोलन को स्थगित किया जाता है।