मनरेगा मज़दूर-ग्रामीण मज़दूर मांग दिवस 27 अप्रैल को

5
335

27अप्रैल 2020
(1बजे से 2बजे तक)
गांव-पंचायतों में हट हट कर लाइन में खड़े होकर नारे लगाएं!
हमारी मांगें-

1.मनरेगा मज़दूरों सहित सभी तरह के ग्रामीण मज़दूरों को 10हज़ार रुपये गुजारा भत्ता दो।
2.कोरोना राहत अभियान समेत सभी ग्रामीण कार्यों को मनरेगा से जोड़ो।सभी ग्राम पंचायतों में तत्काल मनरेगा के तहत कार्य शुरू किया जाए |
3.सभी मनरेगा मज़दूरों को 200 दिन का काम और 500रुपये दैनिक मज़दूरी दो।
4.सभी मनरेगा मज़दूरों का मज़दूर कल्याण बोर्ड से निबंधित करो।
5.बिना राशनकार्ड वाले सभी गरीबों-मज़दूरों को तीन महीने का मुफ्त राशन दो!
(6) दूसरे प्रदेशों में फंसे उत्तर प्रदेश के सभी प्रवासी मजदूरों को सुरक्षित घर वापसी की गारंटी करो!
अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मज़दूर सभा(खेग्रामस) उत्तर प्रदेश
अखिल भारतीय मनरेगा मज़दूर सभा(AIMMS) उत्तर प्रदेश


नोट:- अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा के राष्ट्रीय आह्वान पर इस कार्यक्रम को अधिक से अधिक गांव में लागू कराने के लिए मनरेगा मजदूर सभा और अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा के नेता,कार्यकर्ता,सदस्य जोर दें |जिसके लिए 1:00 से 2:00 बजे के बीच गली मोहल्लों में खड़े होकर सामाजिक एकरूपता और शारीरिक दूरी बनाते हुए तख्तियों पर नारे लिखकर रखें और नारे लगाए और 5-10 मिनट अपनी बात रखें |कार्यक्रम स्थल पर जुटने वाले सभी साथियों से जोर देकर अपील करें कि शारीरिक दूरी बनाए रखें संभव हो तो सोशल मीडिया के माध्यम से ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को भेजें
अनिल पासवान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here