दबंगों द्वारा जमीन कब्जा, ज्यादा बिजली बिल, सीवर समस्या, दूषित जल समस्या पर किया दयालु ने गौर

0
244

संपादकीय टिप्पणीः गौरव राठी मीडिया प्रभारी हैं। उन्हींने यह प्रेस नोट हमें भेजा है। पाठक स्वयं देख सकते हैं कि पूरे प्रेस नोट में मंत्री महोदय को कनाडियन मक्खन लगाने का काम किया गया है। दयाशंकर मिश्रा जी को चाहिए कि तत्काल प्रभाव से गौरव राठी को निर्देशित करें कि प्रेस नोट में उन लोगों का विधिवत जिक्र हो, जो अपनी समस्या लेकर आए थे। प्रेस के माध्यम से आम जनता को पता चलना चाहिए कि उनके निर्वाचन क्षेत्र की वे मुख्य समस्याएं कौन सी हैं, जिनसे की जनता त्रस्त है। मंत्री महोदय संबंधित विभागों को किस तरह से निर्देश देते हैं और नौकरशाही कितनी मुस्तैदी-तत्परता से जनसमस्याओं का निराकरण करती है, इसका फीडबैक लेने का तंत्र भी मंत्री महोदय को विकसित करना होगा।
क्या ही अच्छा होता कि गौरव राठी ने कुछेक फरियादियों का संपर्क विवरण भी मीडिया को उपलब्ध करवाया होता ताकि रामराज में जनता की तकलीफें सुनी जा रही हैं, इसका क्रॉस-वेरिफिकेशन भी किया जा सकता।

राज्यमंत्री स्वतंत्र डॉ दयाशंकर मिश्र “दयालु ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय जनसंपर्क कार्यालय पर की जनसुनवाई
********
पीड़ितो को न्याय मिले इस मंशा से की जाती है जनसुनवाई-दयाशंकर मिश्र “दयालु”
********
जनता और शासन के मध्य सदैव संवाद बना रहना चाहिए: डॉ दयाशंकर मिश्र “दयालु
******

वाराणसीः प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के संसदीय जनसंपर्क कार्यालय में माननीय आयुष खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उत्तर प्रदेश सरकार श्री डॉ दयाशंकर मिश्रा ”दयालू” जनसुनवाई हेतु उपस्थित रहे । इस दौरान उन्होंने समक्ष आए हुए मामलों के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के स्तर पर निस्तारित करें।
मंत्री डा.दयाशंकर मिश्र “दयालु” का मानना है कि जनता और शासन के मध्य सदैव संवाद बना रहना चाहिए, तभी हम जनता की दुख,तकलीफ और समस्याओं से रूबरू हो पाएंगे,और तभी समस्याओं के समाधान का मार्ग प्रशस्त होगा।
आज जनसुनवाई के दौरान प्राप्त प्रार्थनापत्रो में दबंगों द्वारा जमीन कब्जा, ज्यादा बिजली बिल, सीवर समस्या, दुषित जल समस्या, स्कूल एडमिशन, ट्रांसफर, आपरेशन आदि के मामले अधिकतर रहे।
इस तरह के अनेक मामलों का संज्ञान लेते हुए मंत्री डा.दयाशंकर मिश्र “दयालु” ने संबंधित विभाग को अविलंब कार्यवाई के निर्देश दिए और कई मामलों का त्वरित निस्तारण किया।
जनसुनवाई में सर्वश्री कार्यालय प्रभारी शिवशरण पाठक पीआरओ गौरव राठी बबलू मिश्रा सौरभ राय कौशल मिश्रा सौरभ पाठक जय विश्वकर्मा आदि सहयोगी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here