बिजऊ के निकट स्थित कपूरगाह मैदान में 14 अगस्त को सबेरे 10 बजे से क्रिकेट के होनहार खिलाड़ियों का दोस्ताना मैच खेला जाएगा। दोनों टीमों के कप्तानों ने अभी से अपने-अपने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाना शुरू कर दिया है। पहली टीम के कप्तान रंजीत राजभर हैं जो लोकबंधु पार्टी की ओर से खेलेंगे जबकि उत्तर प्रदेश निर्माण व असंगठित मज़दूर यूनियन की टीम की कप्तानी सौरभ राजभर करेंगे। मज़दूर यूनियन के मीडिया प्रभारी कॉमरेड प्रदीप कुमार ने जानकारी दी है कि मज़दूर यूनियन की ओर से खेलने वाली टीम में अक्षय राजभर, विकास विश्वकर्म, कुन्नी विश्वकर्मा, मनीष राजभर, साहिल राजभर, आशीष राजभर, निखिल राजभर, रामसुंदर राजभर और अर्जन राजभर हिस्सा लेंगे।
वहीं लोकबंधु पार्टी की ओर से गणेश विश्वकर्मा, करन राजभर, विकास यादव, प्रिंस विश्वकर्मा, शैलेश यादव, अभिषेक राजभर, सूरज विश्वकर्मा, विजय मिश्रा, मुकेश राजभर, नानू राजभर और अजय बिंद खेलेंगे।
बता दें कि इस मौके पर अंपायर का काम दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी श्रवण राजभर करेंगे। खेल में बढ़िया प्रदर्शन करने वाले को अंपायर द्वारा 15 अगस्त को पुरस्कृत किया जाएगा।
इस मौके विशिष्ट अतिथि के रूप में दिगंत शुक्ला भी मौजूद रहेंगे और हमारा मोर्चा के संपादक श्री अद्वय शुक्ल जी अपनी अति-व्यस्त दिनचर्चा से समय निकालकर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए मौजूद रहेंगे।