वाराणसी : भाकपामाले के तत्वाधान में किसान आंदोलन के समर्थन में एक प्रतिनिधि मंडल ने कचहरी परिसर में जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से निम्नलिखित मांगों पर गौर करने का निवेदन किया गया-
• काले कृषि कानून को तत्काल वापस लो।
• किसान की फसल को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरकारी क्रय केंद्रों में खरीदने की गारण्टी करो।
• न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम दाम पर खरीद को गैरकानूनी घोषित करो।
• स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के अनुरूप किसान को लागत मूल्य का डेढ़ गुने दाम की गांरन्टी करो।
• किसानों के सभी छोटे- बड़े कर्ज माफ करो।
• पेट्रोल -डीजल और रसोई गैस की बढ़ी हुई कीमतें वापस लो और इनके मूल्य नियंत्रण के लिए सरकारी अनुदान दो।
• किसान आंदोलन के दौरान गिरफ्तार किए गए किसानों को बिना शर्त रिहा किया जाए।
किसान आंदोलन का दमन बंद किया जाए।
प्रतिनिधि मंडल में- वी. के सिंह, विभा वाही, कृपा वर्मा, नरेंद्र पांडे, राजन, डॉ निहार भट्टाचार्य, देवीशंकर सिंह, मिठाई लाल, जगधारी, डॉ नूरफ़ातिमा, सुजाता भट्टाचार्य, आर.डी. सिंह एवं कुसुम वर्मा शामिल रहे।