वाराणसीः शिवपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक श्री रविशंकर त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नकबजनी के अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। नकबजनी का शिकार बने मुसाफिर दुबे का परिवार धानाध्यक्ष की जय मना रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सहायता से थाना शिवपुर पुलिस द्वारा रिटायर्ड एनटीपीसी मैनेजर मुसाफिर दुबे के घर हुई नकबजनी में वांछित अभियुक्तों 1. प्रमोद तिवारी उर्फ सिन्टू पुत्र रामचन्द्र तिवारी निवासी करोमा थाना बड़ागांव जनपद वाराणसी, 2. छोटू उर्फ छोटे पुत्र विजय कुमार निवासी औसानपुर थाना बड़ागांव जनपद वाराणसी व 3. विकास कुमार पुत्र बचाऊ राम निवासी औसानपुर थाना बड़ागांव जनपद वाराणसी को आज दिनांक-01.11.2023 को हरहुआ थाना बड़ागांव से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे व निशानदेही पर चोरी गयी एक अदद लाइसेन्सी रिवाल्वर मय 16 अदद कारतूस, पीली व सफेद धातु के आभूषण, चॉदी के बर्तन, देवी-देवताओं की तांबे व पीतल की मूर्तियां व अन्य घरेलू सामान के साथ घटना में प्रयुक्त ऑटो रिक्शा को बरामद कर थाना शिवपुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
इस सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को श्रीमान् पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन महोदय द्वारा 25000/- रुपये पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-
- प्रमोद तिवारी उर्फ सिन्टू पुत्र रामचन्द्र तिवारी निवासी करोमा थाना बड़ागांव जनपद वाराणसी उम्र करीब 30 वर्ष।
- छोटू उर्फ छोटे पुत्र विजय कुमार निवासी औसानपुर थाना बड़ागांव जनपद वाराणसी उम्र करीब 25 वर्ष।
- विकास कुमार पुत्र बचाऊ राम निवासी औसानपुर थाना बड़ागांव जनपद वाराणसी उम्र करीब 28 वर्ष।