शतरंज प्रतियोगिताः MMV ने पाया प्रथम स्थान, समापन समारोह की मुख्य अतिथि रहीं प्रो. रीता सिंह

0
102


इंटर फैकल्टी बास्केटबॉल (पुरुष एवं महिला) एवं शतरंज (पुरुष एवं महिला) प्रतियोगिता 2023-24

वाराणसीः अंतर संकाय शतरंज प्रतियोगिता का समापन हुआ। समापन समारोह के उपरांत पुरुष वर्ग में इंस्टीट्यूट आफ साइंस विजेता, डीएवी पीजी कालेज उपविजेता और फैकल्टी ऑफ़ लॉ तृतीय स्थान पर रही।महिला वर्ग में महिला महाविद्यालय ने आठ अंकों के साथ प्रथम स्थान, इंस्टीट्यूट आफ साइंस ने पांच अंकों के द्वितीय स्थान और इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट ने 4 अंकों के तृतीय स्थान प्राप्त किया। आज के समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रोफेसर रीता सिंह, प्रधानाचार्य, महिला महाविद्यालय, बी.एच.यू., चेस पुरुष के चेयरमैन प्रोफेसर महेश अहिरवार एवं बी.एच.यू. चेस महिला वर्ग के चेयरमैन प्रोफेसर संदीप पोखरियार, प्रोफेसर निर्मला हीरो, डा मीनू लकड़ा, प्रोफेसर गोपाल मजूद एवं श्री बनारसी प्रसाद, अनुभाग अधिकरी मौजूद थे। इस प्रतियोगिता को सफल करने में मुख्य निर्णायक साहब अहमद फारुकी एवं सहायक निर्णायक ऋषि पांडे थे। आयोजक सचिव डॉ प्रदीप खलखो ने प्रतिभागियों एवं अतिथियों प्रतियोगिता में आने एवम प्रतिभाग करने के लिए धन्यवाद दिया।

विश्वविद्यालय क्रीडा परिषद, काशी हिंदू विश्वविद्यालय द्वारा इंटर फैकल्टी बास्केटबॉल (पुरुष एवं महिला) एवं चेस (पुरुष एवं महिला)  प्रतियोगिता के तीसरे दिन बास्केटबॉल पुरुष वर्ग प्रतियोगिता के प्रातः कालीन सत्र का पहला मैच कृषि विज्ञान संस्थान एवं वाणिज्य संकाय के बीच खेला गया जिसमें वाणिज्य संकाय ने 49-33 सें मैच जीता। दुसरा मैच चिकित्सा विज्ञान संस्थान एवं आरजीएससी-बरकछा के बीच खेला गया जिसमें आरजीएससी-बरकछा ने 20-10 सें मैच जीता। तीसरा मैच सामाजिक विज्ञान संकाय एवं विज्ञान संकाय के बीच खेला गया जिसमें सामाजिक विज्ञान संकाय ने 43-37 सें मैच जीता।

चौथा मैच विधि संकाय एवं कृषि विज्ञान संस्थान के बीच खेला गया जिसमें कृषि विज्ञान संस्थान ने 25-21 सें मैच जीता। पाँचवा मैच डीएवी पीजी कॉलेज एवं आरजीएससी-बरकछा के बीच खेला गया जिसमें डीएवी पीजी ने 34-12 सें मैच जीता। सायं कालीन सत्र में पहला सेमीफाइनल मैच सामाजिक विज्ञान संकाय एवं वाणिज्य संकाय के बीच खेला गया जिसमें सामाजिक विज्ञान संकाय ने 67-51 सें मैच जीत कर फाइनल में प्रवेश की । दुसरा सेमीफाइनल मैच कला संकाय एवं डीएवी पीजी कॉलेज के बीच खेला जायेगा । इंटर फैकल्टी बास्केटबॉल महिला वर्ग प्रतियोगिता के प्रातः कालीन सत्र का पहला मैच सामाजिक विज्ञान संकाय एवं आरजीएससी-बरकछा के बीच खेला गया जिसमें सामाजिक विज्ञान संस्थान ने 22-02 सें मैच जीता। दुसरा मैच कृषि विज्ञान संस्थान एवं महिला महविद्यालय के बीच खेला गया जिसमें महिला महविद्यालय ने 17-07 सें मैच जीता। तीसरा मैच कला संकाय एवं वसंता महिला कॉलेज-राजघाट के बीच खेला गया जिसमें कला संकाय ने 24-20 सें मैच जीता। सायं कालीन सत्र में पहला सेमीफाइनल मैच विज्ञान संस्थान एवं महिला महविद्यालय के बीच खेला गया जिसमें महिला महविद्यालय ने 32-24 सें मैच जीत कर फाइनल में प्रवेश की । दुसरा सेमीफाइनल मैच  कला संकाय एवं सामाजिक विज्ञान संकाय कॉलेज के बीच खेला जायेगा । आज के खेल प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि प्रोफेसर रीता सिंह, प्रधानाचार्य, महिला महाविद्यालय, बी.एच.यू. थी । आयोजक सचिव डॉ० धीरेंद्र तिवारी सहित विश्वविद्यालय क्रीडा परिषद के उपाध्यक्ष, प्रोफेसर एस.बी.एस. राजू, सचिव डॉ. राजीव कुमार सिंह,  सचिव प्रोफेसर अर्चना सिंह , विश्वविद्यालय के विभिन्न संस्थान, संकायों और कॉलेज से बहुत ही गणमान्य अध्यापक और विश्वविद्यालय क्रीडा परिषद के सभी सहायक निदेशक डॉ. खुर्शीद अहमद, डॉक्टर प्रदीप खलखो, डॉ. कविता वर्मा, श्री रोबिन कुमार सिंह, डॉक्टर वैभव राय, डॉक्टर हरिराम यादव, श्री प्रमोद कुमार यादव और श्रीमती प्रियंका यादव एवं समस्त कार्यालय स्टाफ उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here