बीडीओ ने किया चंदनकियारी के बाराजोड़ पंचायत में संचालित वृद्धा आश्रम का निरीक्षण

3
183
बोकारो  : प्रखण्ड विकास पदाधिकारी चंदनकियारी श्रीमती वेदवंती कुमारी के द्वारा बाराजोड़ पंचायत क्षेत्र अंतर्गत श्री अमर संस्कार कल्याण केंद्र संस्था द्वारा संचालित वृद्धा आश्रम का भौतिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आश्रम में रह रहे लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना तथा रहने, खाने-पीने तथा स्वास्थ्य की जानकारी भी ली। उन्होंने जरुरतमंद लोगों को सूखा  राशन जैसे चावल, दाल, चुड़ा, गुड़ एवं ठंड से बचने के लिए कम्बल उपलब्ध कराया। अवसर पर श्री अमर संस्कार कल्याण केंद्र के सचिव रवीश कुमार सहित वृद्धाश्रम के संचालन में सहयोग करने वाले आश्रम के कर्मचारी भी मौजूद थे।
वहीं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी चंदनकियारी श्रीमती वेदवंती कुमारी के द्वारा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत साबरा पंचायत में चयनित बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर आवास के लाभुकों के घरों की जाँच की गई। जांच के दौरान लाभुकों को जल्द से जल्द कार्य शुरू कर समय से पूर्व पूर्ण करने का निदेश दिया। साथ ही वहाँ की ग्रामीणों की समस्या से भी अवगत हुए तथा जल्द से जल्द निष्पादन करने का आश्वासन भी दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here