सेवा में,
सुश्री स्मृति ईरानी,
(केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री एवम कपड़ा मंत्री)
भारत सरकार।
विषय: महामारी में गम्भीर आर्थिक संकट झेल रहे जिला वाराणसी के बुनकर परिवारों की सहायता हेतु निवेदन पत्र।
महोदया,
इस पत्र के माध्यम से हम आपका ध्यान बनारसी साड़ी को देश विदेश में मशहूर करने वाले वाराणसी जिले के बुनकर परिवारों की ओर ले जाना चाहते हैं जो महामारी के दौर में तालाबन्दी, भुखमरी, बेरोजगारी से जूझ रहे हैं।
गरीब बुनकर पहले भी बुरी आर्थिक स्थिति में रह रहे थे लेकिन महामरी के कारण उनकी लूमें बंद पड़ी है, साड़ी की खरीद और बिक्री भी बंद है जिसके कारण पूरा बुनकर समाज बेरोजगारी और भुखमरी के संकट से जूझ रहा है। साड़ी बनाने के रोजगार में एक महिला के श्रम का मूल्य तो पहले से ही अदृश्य था ऊपर से महामारी की वजह से साड़ी व्यवसाय की तालाबन्दी ने महिलाओं और बच्चों की स्थितियो को और भी बदत्तर बना दिया है। महामारी के कारण बुनकर परिवारों के बच्चे स्कूली शिक्षा से वंचित हो गए है और महंगी ऑनलाइन शिक्षा आर्थिक तंगी के कारण सम्भव नहीं हैं। जीविकोपार्जन के लिए बुनकर परिवार छोटे- मोटे रोजगार की तरफ पलायन कर रहे हैं और नाबालिग बच्चे अमानवीय ढंग से बाल बालमजदूरी के लिए विवश हो रहे हैं।
महोदया, वाराणसी प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र है हम आपसे निवेदन करना चाहते हैं कि सरकार बुनकर महिलाओं, बच्चों और उनके परिवारों की मांगों पर मानवीय रुख रखते हुए उचित कार्रवाई के दिशा निर्देश दे।
हमारी मांगे-
1. बुनकर परिवारों के लिए राहत पैकेज की घोषणा करे
2.साड़ी व्यवसाय को पुनः चालू किया जाए जिसकी
खरीद और बिक्री की जिम्मेदारी सरकार की हो
3.सभी गरीब बुनकरों परिवारों के कर्जे माफ किये जायें
4.गरीबी, भुखमरी और रोजगार से वंचित बुनकर महिलाओं को लॉकडाउन भत्ता सुनिश्चित किया जाए
5.सभी बुनकरों के बकाया बिजली बिल को माफ कर पुरानी प्रक्रिया बहाल की जाए
6. बुनकर परिवारों के बच्चों को शिक्षा से वंचित होना पड़ रहा है और बाल मजदूरी के लिए विवश होना पड़ रहा है। मांग करते है कि महामारी में सरकार उनके बच्चों के शिक्षा की गांरन्टी सुनिश्चित कर उन्हें सम्मानजनक जिंदगी प्रदान करे।
भवदीय,
कृष्णा अधिकारी (प्रदेश अध्यक्ष)
कुसुम वर्मा ( प्रदेश सचिव)
स्मिता बागड़े (जिला सचिव)
डॉ नूरफ़ातिमा( जिला अध्यक्ष)
अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन( ऐपवा)
वाराणसी (उत्तर प्रदेश)
दिनांक: 17 अगस्त 2020
सम्पर्क: 9451889142,
Email kusumaipwa@gmail.com