बोकारो प्रेस क्लब के प्रतिनिधि मंडल ने बोकारो डीसी व एसपी से की मुलाकात

68
355
बोकारो :  कोयला माफियाओं के खिलाफ खबर प्रकाशित करने पर कोयला माफियाओं ने चंद्रपुरा के दैनिक अखबार के सहयोग पीटीआई के पत्रकार अरविंद कुमार शर्मा के ऊपर कोयला माफियाओं ने हमला कर दिया। इससे उनके सिर में खून जम गया है। घटना बीते 10 अगस्त की है। इस संबंध में पत्रकार ने चंद्रपुरा थाना में कोयला माफियाओं के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। 10 दिन बीतने के बावजूद स्थानीय पुलिस की ओर से कोई पहल नहीं हो पाई है। आज बोकारो प्रेस क्लब के प्रतिनिधि मंडल ने उपायुक्त राजेश कुमार सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक प्रभात कुमार और एसपी चंदन कुमार झा से मुलाकात कर अविलंब दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की। उपायुक्त ने आश्वासन दिया कि अतिशीघ्र दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मुलाकात करने वालों में बोकारो प्रेस क्लब के संयोजक अशोक विश्वकर्मा, अध्यक्ष कृष्णा चौधरी, महासचिव राममूर्ति ठाकुर, उपाध्यक्ष मृत्युंजय मिश्रा, सचिव राहुल बसु,  योगो पुर्ति, प्रकाश मिश्रा आदि लोग शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here