रांची : भाकपा मालेऔर विभिन्न सामाजिक संगठनों ने कोविड के दौरान मरे मृतकों की याद में हर रविवार को संध्या 7,00 बजे अपनों की याद में देशव्यापी श्रृद्धांजली देने का कार्यक्रम की शुरुआत की गई । झारखंड में धरती आबा बिरसा मुंडा की 101वीं शहादत दिवस से पूरे राज्य में अपनो की याद में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कॉविड एवं अन्य कारणों से इस दौर में मरे विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक कार्यकर्ताओं , बुद्धिजीवियों पत्रकारों लेखकों एवम प्रियजनों की याद में रांची समेत राज्य भर में कैंडल और दिए जलाकर एक मिनट का श्रद्धांजलि अर्पित किया गया ।

रांची में पार्टी राज्य कार्यालय मेन रोड ,कोकर ,हरमू के पिपरटोली,बजरा ,बुंडू , बुडमू , चांहों, मांडर, समेत 2 दर्जन से अधिक स्थानों पर आज रविवार को संध्या 7:00 बजे सामूहिक रूप से श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। राज्य कार्यालय में कार्यकर्ताओ को अपने संबोधन में राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद ने कहा की प्रधानमंत्री जी की मन की बात की तरह हर राविवार को अपनों की याद करने का कार्यक्रम शुरू किया गया है ताकि कोविड काल की मौत के गम और सरकार की अक्षमता को लम्बे समय तक याद किया जा सके। इस कार्यक्रम में विभिन्न जन संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं और पीड़ित परिवारों को जोडने का काम किया गया है। अपने घरों, मुहल्लों और कार्यस्थल और कार्यालयों में कॉमेडी से मरे अपने प्रियजनों को याद किया गया। उन्होने कहा की माननीय प्रधानमंत्री जी कोविड से निपटने का समय पर समुचित उपाय किए होते तो देश में इतने लोगों को एक साथ मौत के लिए याद करना नहीं पडता। माले जिला सचिव भुवनेश्वर केवट ने कहा कि अपनो को याद करने का मतलब परिजनों के गम को साझा करने के साथ साथ कोविड से निपटने के लिए निशुल्क और सर्वभौमिक स्वास्थ्य व्यवस्था बहाल करने पर ज़ोर देना है। केन्द्रीय कमिटी के सदस्य शुभेंदु सेन, राज्य कमिटी सदस्य मोहन दता, शांति सेन, नवीन अख्तर आइती तिर्की छात्र नेता तरुण कुमार अमानत श्वेता समेत कई कार्यकर्ताओं नेताओं ने कार्यक्रम में भाग लिया ।