वाराणसी : काशी हिन्दू विश्वविद्यालय,वाराणसी की छात्राओं ने कुलपति राकेश भटनागर को एक पत्र भेजकर महिला महाविद्यालय का छात्रावास खुलवाने की मांग की है । उन्होंने पत्र में लिखा है कि हमारे विश्वविद्यालय ने विभिन्न विषयों के लिए प्रवेश परीक्षा के आयोजन की तारीख 24/8/2020 से 30/8/2020 मुकर्रर की है। महाशय हम सभी छात्राएं बनारस से बाहर की हैं और हमारा परीक्षा केंद्र बनारस में है। कोरोना महामारी के इस दौर में जबकि सारे प्राइवेट छात्रावास बंद हैं, तब ठहरने का कोई उचित प्रबंध हमें नजर नहीं आ रहा है। वे लिखती हैं कि महाशय हमारे महिला महाविद्यालय में कुल 5 छात्रावास हैं । हम परीक्षार्थियों की संख्या इतनी है कि हमलोग पूरी सामाजिक दूरी के साथ तथा कोरोना बचाव सम्बन्धी निर्देशों का अक्षरशः पालन कर रुक सकतीं हैं।
अतः हम सभी छात्राएं महाशय से अपील करती हैं कि हमें छात्रावास में ठहरने का समुचित प्रबंध कराया जाय!
इनके पत्र को 20/8/2020 को भगत सिंह छात्र मोर्चा के सदस्य सुमित यादव और नीतीश कुमार ने कुलपति के न मिलने पर, चीफ प्रॉक्टर प्रो. ओपी राय को सौप दिया है और उनसे यह अपील की है कि छात्राओं की इस बेहद जरूरी समस्याओं पर जल्दी से करवाई की जाय। चीफ प्रॉक्टर ने इस चिट्टी को कुलपति तक पहुचने की बात कही और करवाई के लिए आज यानी 21/08/2020 तक का समय लिया है।