बीएचयू की शोध छात्रा का कृषि के क्षेत्र में विश्व के शीर्ष विश्वविद्यालय में पोस्ट डॉक्टरल अनुसंधान हेतु चयन

0
69

 

वाराणसी, 04.10.2023। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के विज्ञान संस्थान के अन्तर्गत वनस्पति विभाग की पीएचडी शोध छात्रा डॉ. आकांक्षा श्रीवास्तव, कृषि एवं मानविकी के क्षेत्र में विश्व की शीर्ष क्रम के विश्वविद्यालय वानिंगण विश्वविद्यालय में पोस्ट-डॉक्टरल रिसर्च फेलो के रूप में चयनित हुईं हैं। आकांक्षा ने हाल ही में अपनी पीएचडी सहायक प्राचार्य डॉ. योगेश मिश्रा के निर्देशन में किया है। विदित हो कि अपने शैक्षणिक गतिविधि में आकांक्षा शुरू से ही अव्वल रहीं हैं। महिला महाविद्यालय बीएचयू से स्नातक करने के पश्चात वर्ष 2015 में वनस्पति विज्ञान विभाग बीएचयू से स्नात्कोत्तर किया जहां वह गोल्ड मेडेलिस्ट रही। उन्हें वर्ष 2017 मे अपनी पीएचडी शोध कार्य हेतु प्रतिष्ठित डीएसटी इन्सपायर फेलोशिप प्राप्त हुआ, साथ ही साथ राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाएं गेट, सीएसआईआर-यूजीसी (जेआरफ) आदि में उच्च रैंक के साथ सफलता हासिल की।
गौरतलब है कि अपनी पीएचडी शोध कार्य के दौरान उन्होंने विभिन्न अन्तर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त अकादमिक शोधपत्रों में पांच रिसर्च आर्टिकिल प्रकाशित किया और इस वर्ष 2023 में नीदरलैंड की वानिंगण विश्वविद्यालय में दो वर्ष की अवधि के लिए पोस्ट-डॉक्टरल फेलो के रूप में चयनित हुईं हैं, जहां उनके शोध का विषय बदलते प्रकाशकीय स्थिति में पौधों के प्रकाश संश्लेषण उपकरण के अनुकूलन का पता लगाना है। इस शोध का उद्देश्य प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया को अधिक प्रभावी बनाना है ताकि फसलों के पैदावार को उन्नत किया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here