वाराणसीः आर्युवेद संकाय, चिकित्सा विज्ञान संस्थान, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के द्वारा चल रहे ऑल इंडिया आयुर्वेदा फेस्ट “आयुषप्रज्ञा “के अंतर्गत पांचवे दिन एक क्रिकेट मैच शिक्षको के बीच आयोजित किया गया था।
जिसमें जीवक आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवम रिसर्च सेंटर के शिक्षकों तथा आर्युवेद संकाय के शिक्षकों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। टॉस जीतते हुए जीवक आयुर्वेदिक कॉलेज के द्वारा पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया गया और कुल 10 ओवर में 72 रनों का विशाल लक्ष्य आयुर्वेद संकाय चिकित्सा विज्ञान संस्थान बी एच यू के सामने खड़ा किया गया था। संकाय प्रमुख प्रोफेसर पी के गोस्वामी एवं डॉ दिनेश मीणा ने दूसरी इनिंग की बहुत अच्छा शुरआत किए और अंत में डॉ रोहित शर्मा बेहतरीन बल्लेबाजी एवं वैद्य सुशील दुबे सहित समस्त शिक्षको के अच्छे प्रदर्शन की वजह से लक्ष्य को 4 गेंद शेष रहते 6 विकेट से हराया।
आर्युवेद संकाय की टीम में डॉ सनथ, डॉ जी पी नीले, डॉ वी के श्रीवास्तव, डॉ जे पी सिंह डॉ राज किशोर आर्य श्रीवास्तव, डॉ देवानंद उपाध्याय, डॉ मृदुल रंजन, एवं डॉ सुदामा सिंह यादव आदि ने अच्छा खेल का प्रदर्शन करते हुए आई एम एस, बी एच यू को जीत दिलाई।
जीवक आयुर्वेदिक कॉलेज के निदेशक एवम कप्तानी कर रहे डॉ सुनील गौतम व उनके टीम सदस्य डॉ प्रदीप जैन , डॉ उमेश, डॉ कमलेश, आदि ने अच्छा प्रदर्शन किया ।
संकाय प्रमुख ने इस उम्र में खेलते हुए शिक्षको एवम छात्रों को संदेश दिया कि हौसले के आगे उम्र कुछ नही है । उन्होंने सभी टीमों को बधाई देते हुए नियमित खेल कूद के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने ये भी कहा कि नियमित व्यायाम करने से आरोग्यता एवम स्फूर्ति के साथ ही बल और उत्साह बना रहता है ।
उत्साह वर्धन के लिए प्रो सी एस पाण्डे, प्रोफेसर भुवाल राम , प्रोफेसर के के द्विवेदी, एवं प्रोफेसर समीर राठौर सहित आयुर्वेद संकाय के सभी छात्र छात्राओं ने अपने गुरुजनो का भरपूर उत्साह वर्धन किया ।
भवदीय
वैद्य सुशील कुमार दुबे
आयुर्वेद संकाय
चिकित्सा विज्ञान संस्थान