रूपेश कुमार सिंह
स्वतंत्र पत्रकार
झारखंड के पलामू जिला में 15 वर्षीय आदिवासी लड़की के हत्यारे की गिरफ्तारी के बजाय हत्यारे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए आवाज उठाने वाले नेताओं व मृतका के परिजनों पर ही कई संगीन धाराओं के तहत पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
मालूम हो कि 28 अप्रैल 2020 को झारखंड के पलामू जिला के पाटन थानान्तर्गत मेराल निवासी रामलाल सिंह की 15 वर्षीय पुत्री सोनम कुमारी रात में घर से गायब हो गयी, जब परिजनों ने उसे घर से गायब पाया तो उसे खोजना शुरु किया। 29 अप्रैल की सुबह में मेराल गांव के एक छोर पर सुंगरहा कला बहवारिया टोला के पास सोनम की लाश उसी के दुपट्टे से पेड़ से लटकी हुई मिली। सोनम पाटन स्थित कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय में 9वीं की छात्रा थी, जो लाॅकडाउन की वजह से विद्यालय बंद हो जाने के कारण घर आयी थी।
परिजनों व गांव वालों ने इस हत्या को सामूहिक बलात्कार के बाद की गई हत्या कहना शुरु दिया और पुलिस को भी यही बात बतायी। सोनम के पिता रामलाल सिंह ने पुलिस को एक मोबाईल नंबर दिया, जिससे सैकड़ों काॅल सोनम के मोबाईल पर आया था। पुलिस ने मोबाईल काॅल के डिटेल के आधार पर गांव के ही तीन युवकों क्रमशः पृथ्वी सिंह, विशाल व गुरदेल सिंह को हिरासत में लिया, लेकिन सोनम के परिजनों के अनुसार उनलोगों को जेल भेजने के बजाय लगभग 8 दिन पाटन थाना के ही हाजत में रखा और फिर उनलोगों को कोई सबूत ना मिलने की बात कहकर छोड़ दिया।
वैसे पुलिस के अनुसार सोनम की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बलात्कार की बात सामने नहीं आयी है।
सोनम के चाचा जयमंगल सिंह, जो बिहार मिलीट्री पुलिस (बीएमपी) में हैं और सोनम की हत्या के बाद छुट्टी पर घर आये हैं, बताते हैं कि ‘जब ये लोग हाजत से छूटकर आये, तो गांव में खुलेआम घूम-घूमकर कहते पाये गये कि हमलोगों ने सोनम के साथ दुष्कर्म करने के बाद मारकर उसे पेड़ से लटका दिया।’
जयमंगल सिंह बताते हैं कि ‘उसके बाद गांव के कई लड़कों को पुलिस पकड़कर ले गयी और उनलोगों को जमकर पीटा व सभी से यह कबूल करने के लिए बोला कि सोनम के घरवाले ने ही सोनम की हत्या की है।’
वे बताते हैं कि ‘इसके बाद मैं पाटन-छतरपुर की भजपा विधायक पुष्पा देवी के आवास पर भी गया। वहाँ विधायक पति मनोज भुइयां से हमारी मुलाकात हुई। उन्होंने हमें भरोसा दिलाया कि पुलिस को सही से जांच करने को बोलूंगा, लेकिन हुआ कुछ नहीं। बाद में सोनम के पिता ने तमाम उच्च अधिकारियों व मुख्यमंत्री को भी एक आवेदन के जरिये पूरे मामले की जानकारी दी, लेकिन फिर भी हत्यारों की गिरफ्तारी तो दूर वे लोग सोनम के परिजनों को ही जान से मारने की धमकी देते रहे।’
पुलिस की इस तरह की कार्रवाई से गांव के लोगों में पुलिस की कार्यप्रणाली शक के घेरे में आ गई। इधर इस मामले को लेकर मुखर रही छात्र संगठन आइसा की पलामू जिलाध्यक्ष दिव्या भगत ने 16 मई को इस मामले को लेकर एक ट्वीट की, जिससे पुलिस डिपार्टमेंट फिर से हरकत में आ गई क्योंकि झारखंड पुलिस मुख्यालय से पलामू एसपी को इस मामले को जांच करने का आदेश दिया गया था।
जयमंगल सिंह बताते हैं कि ’29 मई को पाटन थाना में हमलोगों को डीएसपी संदीप गुप्ता और थाना प्रभारी आशीष खाखा ने बुलाया, जहाँ पर हत्यारा पृथ्वी भी था। पुलिस अधिकारी हमलोग को बार-बार सबूत देने को बोल रहे थे और बोले कि इनलोगों को पकड़ तो लूंगा, लेकिन सबूत के अभाव में जल्द ही छूट जाएगा। पुलिस की बात सुनकर हमलोगों का शक यकीन में बदल गया कि जरूर ही पुलिस अधिकारी अपराधी से मिले हुए हैं।’
आइसा नेत्री दिव्या भगत बताती हैं कि ‘गांव के युवाओं की पुलिस द्वारा पिटाई व लगातार मृतका के परिजनों को धमकाने से गांव में दहशत का माहौल कायम हो गया, जिसका प्रतिकार जरूरी था, इसलिए हमलोगों ने 31 मई को लाॅकडाउन के दौरान फिजिकल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए मशाल जुलुस निकालना तय किया। इसकी खबर फैलते ही पाटन थाना प्रभारी आशीष खाखा के नेतृत्व में 31 मई को पुलिस गांव में आ गई, लेकिन काफी देर रहने के बाद चली गयी। हमलोगों ने भाकपा (माले) लिबरेशन व आइसा के नेतृत्व में फिजिकल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए मशाल जुलुस निकाला और 1 जून को पूरे झारखंड में छात्र संगठन आइसा व महिला संगठन ऐपवा ने ‘धिक्कार दिवस’ मनाने का ऐलान किया।’
दिव्या बताती हैं कि ‘धिक्कार दिवस मनाने के बाद 1 जून को मैं और भाकपा (माले) लिबरेशन के पाटन प्रखंड सचिव पवन विश्वकर्मा दूसरे गांव में चली गयी थी।’
जयमंगल सिंह बताते हैं कि ‘इधर मेराल गांव में थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस आई और गांव में ‘दीवार लेखन’ देखकर बौखला गई और ग्रामीणों के साथ थाना प्रभारी गाली-गलौज करने लगा। ग्रामीणों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश था ही, परिणामस्वरूप ग्रामीणों ने भी पुलिस को उसी की भाषा में जवाब दिया। जिससे बौखलाकर पुलिस ने 4 राउंड फायरिंग की, जिसमें 13 साल की बच्ची रिया बाल-बाल बची। इससे जनता में आक्रोश और भी भड़क गया। मैं दूसरे घर में बैठा हुआ था, मैं दौड़ता हुआ आया और ग्रामीणों को समझाने लगा। लेकिन ग्रामीणों के आक्रोश का शिकार मैं भी बन गया और कई महिलाओं ने मेरी भी पिटाई कर दी। दरअसल पुलिस की फायरिंग के बाद महिलाओं का गुस्सा चरम पर पहुंच चुका था, खासकर पाटन थाना प्रभारी आशीष खाखा के खिलाफ में। अंततः ग्रामीणों ने थाना प्रभारी को घेर लिया और पलामू एसपी को गांव आने की मांग पर अड़ गये।’










दिव्या बताती हैं कि ‘जब हमदोनों को इस घटना की जानकारी हुई, तो हमदोनों भी मेराल पहुंचे। कुछ ही देर में डीएसपी संदीप गुप्ता व एसडीओ के नेतृत्व में लगभग 200 पुलिस वहाँ पहुंची और सभी ग्रामीणों के बीच डीएसपी ने कहा कि 24 घंटे के अंदर सोनम के हत्यारे गिरफ्तार होंगे। लेकिन गांव से जाने के बाद पुलिस ने हमलोगों पर झूठा आरोप लगाकर धारा – 147/148/149/188/109/341/342/ 323/325/327/307/353/427/269/ 270/120बी भारतीय दंड विधान, 03 लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम व 53 आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।’
जयमंगल सिंह बताते हैं कि ‘मुकदमे में हमलोगों की मदद करनेवाले आइसा नेत्री दिव्या भगत, माले नेता पवन विश्वकर्मा के साथ-साथ मेरा यानी जयमंगल सिंह, मृतका सोनम के भाई मधु कुमार, मृतका की बहन पूनम कुमारी, मेरी रिश्तेदार सुचिता देवी, रंजीता बाला, सुगन बाला, जयराम सिंह, अखिलेश, पंकज, अयोध्या, राहुल पासवान समेत 18 लोग नामजद व 200 अज्ञात पर एफआईआर दर्ज है, जिसमें कई नाबालिग हैं। मैंने तो एक पुलिस होने के नाते पुलिस का बचाव ही किया और महिलाओं से पिटाई भी खाई, फिर भी मेरे उपर भी मुकदमा कर दिया गया।’
आइसा नेत्री दिव्या भगत कहती हैं कि ”नेताओं और ग्रामीणों पर 307, मतलब जान से मारने कि कोशिश करने का इल्ज़ाम लगाना यह साबित करता है कि पुलिस ग्रामीणों की आवाज दबाने के लिए किसी हद तक जा सकती है। आज जब पूरे विश्व में पुलिस के काम करने के तरीके पर आवाज उठ रहा है, आंदोलन हो रहा है तो झारखंड पलामू की भी पुलिस भी उसी तरफ इशारा कर रही है कि पुलिस नियमों में रिफॉर्म को आवश्यकता है। आम जनता और खास कर गरीब, दलित, माइनॉरिटी, आदिवासी को पुलिस बराबर का इंसान नहीं बल्कि दोयम दर्जे का नागरिक समझती है, जिसे जब चाहे जैसे चाहे मारा, पीटा या झूठे धाराओं में फंसाया जा सकता है। मेराल, पाटन रेप और हत्या कांड में एसपी से लेकर पूरी पुलिस महकमा अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए उल्टा ग्रामीणों को झूठे धाराओं में फंसा रही है। क्या पुलिस को कोई विशेष इम्यूनिटी प्राप्त है? झारखंड में पुलिसिया राज है क्या? हमलोगों ने पुलिस अधिकारियों से शांतिपूर्ण वार्ता की। डीएसपी कुर्सी पर बैठा हुआ था। अगर हमलोगों की नीयत पुलिसवालों की जान मारने की होती, तो फिर उन्हें कुर्सी पर क्यों बैठाते ? यह सब पुलिस-अपराधी गठजोड़ की एक साजिश है ताकि अन्याय के खिलाफ कोई आवाज ना उठाये। मैं इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग करती हूँ, ताकि पुलिस-अपराधी गठजोड़ से पर्दा हट सके।”
इधर भाकपा (माले) लिबरेशन के झारखंड राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद ने भी एक ट्वीट में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व डीजीपी एमवी राव को टैग करते हुए लिखा है कि ‘नीचे जिन लोगों पर मुकदमा दर्ज किये गये हैं, वे एक बच्ची के साथ बलात्कार व हत्या के खिलाफ आवाज उठाने वाले लोग हैं। क्या रघुवर सरकार की तरह प्रशासन अपराधियों को बचाने के लिए उनके खिलाफ आवाज उठाने वालों को ही दंडित करती रहेगी? उचित जांचकर कार्रवाई की जाय।’
Achat Viagra Danger
Viagra Cheap Sold In Us
https://buytadalafshop.com/ – Cialis
https://buypropeciaon.com/ – buy propecia in uk
Cialis Che Cos’E
http://buystromectolon.com/ – Stromectol
https://buylasixshop.com/ – Lasix
Lasix
Isotretinoin Worldwide Price Amex Accepted Online
https://buyneurontine.com/ – neurontin generic
Neurontine
Aisoskin Compra On Line
https://bit.ly/films-dyuna-2021-goda-smotret-onlaine
Cheap Celebrex 200mg
women on viagra
action games sex https://cybersexgames.net/
lesbian sex games anfisa333
animal sex games
club sex games
best interactive sex games
sex games no login
free sex sim games
double spaced essay
writing essay help
writing a essay
how to write a film essay
2020 suny eop essay form
argument essay
cheap essay writing
arguementative essay
essay writer generator
vpn download free
best vpn torrenting
best free vpn for dark web
good ways to start an essay
highschool essay
discursive essay
gay chat boys
gay online video chat
gay aam chat
windscribe free vpn
free fast vpn
best free vpn for macbook
barriers of critical thinking
critical thinking psychology
critical thinking examples in real life
critical thinking
synonym for critical thinking
the importance of critical thinking
critical vs creative thinking
how to write a critical thinking essay
ati critical thinking
topics for argumentative essay
i believe essay examples
tok essay example
how to write an essay for a scholarship
common app essay prompts
topics for compare and contrast essay
paid gay escort dating
gay man, straight man dating
dating site for gay
gay dating upstate new youk
gay top seek gay bottom dating app
best free gay dating apps
list of gay dating sites
free dating gay black men
free gay dating websites
gay arab dating service
mature gay men dating
gay internet dating
gay roulette chat
black gay men phone chat
free gay phone chat no trial
how to write a literary analysis essay
synthesis essay outline
research essay example
keto diet week 1
how to do keto diet
joe rogan keto diet
mct oil keto diet
keto diet how to
keto diet cheese
Kxzwgt Doxycycline And Dosing With Cephalexin side effects of plaquenil Hwblsv
dissertation examples
how long is a dissertation
help with marketing dissertation
dissertation paper
dissertation writing guide
dissertation titles