वाराणसीः चार करोड़ रुपये का सोना-चाँदी चुराने के आरोप में जेल की सजा काट चुके आनंद कुमार मिश्रा उर्फ चुंडी नामक दबंग द्वारा मंदिर की चहारदीवारी बनाने के नाम पर गरीब किसान नंदलाल बिंद की जमीन कब्जाने और आम का हरा पेड़ कटवाने का प्रयास करने का मामला प्रकाश में आया है।
जानकारी के अनुसार नंदलाल बिंद ने कल हमारा मोर्चा के ऑफिस में जानकारी दी कि उसके हरे पेड़ को कटने और जमीन को घेरे जाने से बचाया जाए, नहीं तो आज जो जमीन पूरे गाँव के द्वारा उपयोग में लाई जा रही है, चहारदीवारी बन जाने के बाद वह चुंडी के ताबे में चली जाएगी। मामले की तह में जब जाने की कोशिश की गई तो पता चला कि गाँव में सवर्णों के अलावा मुख्य रूप से दो जातियों के लोग रहते हैं। बिंदों के परिवार से राजभरों की अनबन है। इस अनबन का फायदा उठाकर चुंडी और उसके दयाद चौरामाई के मंदिर को चहारदीवारी से घेरना चाहते हैं। नंदलाल बिंद पर तरह-तरह से दबाव पड़ना शुरू हो चुका है।
भोला बिंद का बेटा जेल में है। चूँकि मामला कोर्ट में है तो कोई भी टिप्पणी करना मुनासिब नहीं है लेकिन भोला बिंद के परिवार वालोंं का कहना है उसके बेटे पर सेक्सुअल असाल्ट का जो मामला चल रहा है वह पूरी तरह से फर्जी और बेबुनियाद है। घटना से इनकार न करते हुए गांव वालों का कहना है कि परस्पर सहमति का मामला था और भोला बिंद के बेटे ने कोई जबरदस्ती नहीं की थी। लेकिन, राजभरों की अपनी राजनीति है, अपने राजनीतिक रसूख का लाभ उठाकर और बिरादरी के जरिए पीड़िता के पिता पर दबाव बनाकर राजभर लोग भोला बिंद के बेटे को जेल में सड़ा रहे हैं। चुंडी इस बात से भलीभाँति वाकिफ था और दरपर्दा उसे राजभरों का समर्थन हासिल है, इसीलिए वह हरा पेड़ कटवाकर नंदलाल बिंद की जमीन कब्जाने की हिमाकत कर रहा है।
इस बाबत जब चुंडी से बात करने की कोशिश की गई तो वह अपनी हैसियत और रुपये-पैसों का ताव दिखाने लगा। चुंडी और उसके दयादों के खिलाफ बड़ागाँव थाने में मारपीट की शिकायत की गई है, जो कि इस प्रकार हैः
श्रीमान थानाध्यक्ष महोदय
बड़ागाँव, वाराणसी
श्रीमान जी मैं पेशे से पत्रकार हूँ और www.hamaramorcha.com नामक न्यूज वेबसाइट का संचालन करता हूँ। मेरे गाँव का नाम गहरपुर है जो पुआरीकलां में आता है। मेरे ही गाँव के रहने वाले नंदलाल बिंद ने कल मुझे सूचना दी और अनुरोध किया कि मैं मामले में हस्तक्षेप करूं। मामला यह था कि गाँव का एक दबंग आनंद कुमार उर्फ चुंडी मिश्रा मंदिर के नाम पर उनकी नंबरी जमीन को घिरवाना चाह रहा था और उन्हें धमकाकर गया था कि आम का हरा पेड़ कटवा दो वर्ना परिणाम भुगतान के लिए तैयार रहो।
आज सुबह जब मैंने चुंडी से यह कहना चाहा कि मंदिर के नाम पर आप किसी की जमीन नहीं घिरवा सकते तो उसने मेरे साथ अभद्र व्यवहार किया और मारपीट की। खबर पाकर चुंडी के परिवार वाले आ गए और जान से मारने की धमकी देने लगे। जान से मारने और हाथ-पैर तुड़वा देने की धमकी देने वालों में ओमप्रकाश, अरविंद, राकेश, बलिंदर व मिश्रा खानदान के कुछ अन्य लोग शामिल थे। पूरा वाकया गाँव वालों के सामने घटित हुआ लेकिन चूँकि गाँव के अधिकतर लोग खेत मज़दूर और दिहाड़ीदार है और वे इन्हीं लोगों के खेतों पर काम करते हैं तो शायद ही कोई कुछ बोले।
श्रीमान जी से सादर अनुरोध है कि मुकदमा पंजीकृत करके विधिक कार्रवाई की जाए।
बस प्रसंगवश चार करोड़ रुपये का सोना-चांदी चुराने के आरोप में जेल की सजा काट चुका चुंड़ी पाप प्रक्षालन के लिए पहले तो भावनात्मक ब्लैकमेलिंग करके दूसरे की जमीन पर मंदिर बनवाता है और फिर दबंगई से मंदिर के बहाने उसकी जमीन घिरवाने की जुगत भिड़ा रहा है, जिसमें उसके सारे दयाद साथ दे रहे हैं। आम का हरा पेड़ काटने की साजिश भी रच रहा है।प्रार्थी
कामता प्रसाद तिवारी
गहरपुर, पुआरीकलां
9996865069